MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IPL Cricket Betting के खिलाफ कार्रवाई, काली कांच की गाड़ी में खेल रहे थे सट्टा

Published:
Last Updated:
IPL Cricket Betting के खिलाफ कार्रवाई, काली कांच की गाड़ी में खेल रहे थे सट्टा

नीमच, कमलेश सारडा। आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा सट्टे IPL Cricket Betting जैसे गैर कानूनी कामों को अंजाम आए दिन दिया जाता है। पुलिस प्रशासन भी इस कुरीति के खिलाफ कड़े नियम अपनाता है। एक ऐसी ही घटना प्रदेश के नीमच जिले से आ रही है। यहां पर 4200 रूपये नगदी, एक एंड्राइड मोबाइल ओर लाखों का लेखा जोखा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यहाँ भी पढ़ें- Morena News : थाना परिसर में खड़े कंटेनर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

नीमच पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा IPL Cricket Betting लगाने वाले के खिलाफ पहली कार्रवाई की है। दरसअल केंट पुलिस ने मुखबिर सूचना पर काले कांच वाली i10 कार मैं बैठकर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते एक आरोपी यश सालवी को गिरफ्तार किया है इसके कब्जे से 4,200 रुपए नगर एक एंड्रॉयड फोन और करीब तीन लाख रुपये का लेखा जोखा बरामद किया है।

यहाँ भी पढ़ें- Dabra News : शहर में निकाली गई भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा, जानें क्या है खास

आप तो बता दें कि यह आईपीएल क्रिकेट सट्टे IPL Cricket Betting पर नीमच पुलिस की पहली कार्रवाई है। टीआई अजय सारवान ने बताया कि हाईटेक जमाने के साथ अब सटोरिए भी हाईटेक हो गए हैं और एक आईडी के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा उतारते हैं और यह सब कार में बैठ कर चलते-चलते काम करते हैं।