भोपाल: लेजर शो और रंगारंग आतिशबाजी के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘खेलो MP यूथ गेम्स’ का शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बोट क्लब पर मशाल जलाकर इस खेल महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ किया। इस आयोजन में प्रदेश के 313 विकासखंडों से करीब डेढ़ लाख खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है, जो 28 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भविष्य में खेल अधोसंरचना को और मजबूत करने तथा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा किया।
खेल संघों के साथ पहली बार समन्वय
इस बार के आयोजन की सबसे खास बात यह है कि खेल विभाग और विभिन्न खेल संघ मिलकर इन प्रतियोगिताओं का संचालन कर रहे हैं। सरकार का मानना है कि इस संयुक्त प्रयास से चयन प्रक्रिया और आयोजन में बेहतर तालमेल स्थापित होगा, जिससे जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को खोजने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में जनभागीदारी बढ़ने से राज्य में एक नई खेल संस्कृति विकसित होगी।
पारंपरिक खेलों को भी मिली जगह
इस प्रतियोगिता श्रृंखला में पिट्टू जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके। चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से शुरू होकर जिला, संभाग और फिर राज्य स्तर तक चलेगी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि इन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राज्य टीम के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
विजेताओं पर होगी करोड़ों की बारिश
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है। पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 31 हजार, दूसरे स्थान पर 21 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, कार्यक्रम में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की मध्य प्रदेश की खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
इन शहरों में होंगे मुकाबले
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 31 जनवरी तक चलेंगी और इनका आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, शिवपुरी, सागर और नर्मदापुरम में किया जाएगा। यूथ गेम्स में कुल 28 खेल शामिल हैं, जिनमें से शूटिंग, आर्चरी और फेंसिंग जैसी स्पर्धाएं सीधे राज्य स्तर पर आयोजित होंगी।





