मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होने वाला है। अब अगले 24 घंटों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। आज गुरूवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर के साथ साथ 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, अनुमान जताया जा रहा है कि यहां अगले 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी हल्की वर्षा हो सकती है।
प्रदेश में सक्रिय हुआ नया वेदर सिस्टम
- दरअसल मध्यप्रदेश में फिलहाल मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ है। अब अगले चार दिन तक कहीं भारी बारिश तो कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- वहीं इससे पहले बुधवार को गुना में 1.8 इंच, नर्मदापुरम-ग्वालियर में 1.5 इंच, शाजापुर में 1.2 इंच और शिवपुरी में पौन इंच बारिश हुई। जबकि छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच पानी दर्ज किया हुआ। इधर भोपाल, दतिया, इंदौर, शिवपुरी, उज्जैन, जबलपुर, छतरपुर के नौगांव, टीकमगढ़, बालाघाट के मलाजखंड, श्योपुर, भिंड, राजगढ़, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है।
अबतक कहां कितनी हुई है वर्षा
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब तक इस सीजन में औसत 21.1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है वहीं अब तक 14.1 इंच बारिश होनी थी। ऐसे में प्रदेश में 7.3 इंच बारिश ज्यादा दर्ज की गई है, जो 53% अधिक है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जिले में तो अभी से ही कोटा पूरा हो चुका है। दरअसल इन जिलों में सामान्य से भी 25% तक ज्यादा पानी दर्ज किया जा चुका है। वहीं ग्वालियर समेत 5 जिले में भी बारिश की स्थिति अच्छी हैं। इन जिलों में 80 से 95% तक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि दूसरी तरफ, इंदौर और उज्जैन संभाग बेहद पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।











