Fri, Dec 26, 2025

गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, आरोपी फरार

Written by:Atul Saxena
Published:
गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, आरोपी फरार

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी। हत्या की वजह आरोपी के दोस्त को मृतक द्वारा चांटा मारना बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

थाटीपुर थाने के टीआई आर बी एस विमल के मुताबिक आज बुधवार को सुबह वेंडी स्कूल के पास दर्पण कॉलोनी में गोली चलने की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर पहुँचने के बाद मालूम चला कि राहुल शर्मा नामक युवक ने प्रॉपर्टी डीलर वरुण सिकरवार की गोली मार कर हत्या कर दी।  गोली नजदीक से चलाई गई जो वरुण के गले को पार करती हुई पीठ से निकल गई।  उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – Wheat Procurement: मप्र के इन 15 जिलों में 2 दिन नहीं होगी गेहूं खरीदी, आदेश जारी

थाटीपुर थाने के टीआई आर बी एस विमल के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में मालूम चला है कि बीते रोज मंगलवार को मृतक वरुण ने आरोपी राहुल के दोस्त को चांटा मार दिया था उसी का बदला लेने के लिए आरोपी राहुल ने वरुण सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – ग्वालियर की बेटी की मदद के लिए आगे आये सोनू सूद, दिया इंजेक्शन के इंतजाम का भरोसा