MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शिवराज की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बीच BJP नेता निकाल रहे जुलूस, कांग्रेस ने की FIR की मांग

Published:
Last Updated:
शिवराज की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बीच BJP नेता निकाल रहे जुलूस, कांग्रेस ने की FIR की मांग

मंदसौर। एक तरफ पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज तक सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं, वहीं आम लोग तो छोड़िये खुद नेता और विधायक तक इस अपील को सरेआम नजरअंदाज़ करते दिख रहे हैं।

ये हैं कांग्रेस के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग जो अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। कोरोना के इस भयावह संकट के बीच भी वो अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। मंदसौर में हरदीप सिंह डंग कोरोना क्रायसिस के बीच रैली निकालकर बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। इस दौरान उन्होने कभी मास्क पहना है कभी नहीं, साथ ही सामाजिक दूरी की भी खुलेआम अवहेलना हो रही है। उनके आसपास भीड़ जमा है और लोग किसी भी तरह के डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे।

इसे लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गश शर्मा ने सीएम शिवराज से सवाल किया है कि ये क्या हो रहा है, लोग मर रहे हैं और बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है। उन्होने ये भी कहा है कि क्या लॉकडाउन, कर्फ़्यू और सोशल डिस्टेंसिंग केवल ग़रीबों के लिये है। कांग्रेस ने हरदीप डंग की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत के बाद उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है।