MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

वीडियो कॉल से कलेक्टर ने चैक की अटेंडेंस, बहाने सुनकर लगाई फटकार, लापरवाह कर्मचारियों को किया निलंबित

Written by:Atul Saxena
Published:
वीडियो कॉल पर पटवारी ने कहा वो केवाईसी कर रहा है कलेक्टर ने कहा अभी तो तुम नहाये भी नहीं हो, घर पर ही हो, ऐसा लग रहा सोकर उठे हो, लोकेशन दिखाओ किसकी केवाईसी कर रहे हो, बहाना सुनकर बोले इसे सस्पेंड करो आदेश बनाओ।
वीडियो कॉल से कलेक्टर ने चैक की अटेंडेंस, बहाने सुनकर लगाई फटकार, लापरवाह कर्मचारियों को किया निलंबित

मुरैना के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ अपनी कार्यशैली के लिए खासे चर्चित हैं , कड़क औरअनुशासित कलेक्टर  नियमानुसार काम को प्रथमिकता देते हैं, शासन के नियमों का पालन या फिर आदेश का उल्लंघन करने वाले कर्मचारी अधिकारी उनके निशाने पर रहते है, ऐसे ही 10 कर्मचारियों को आज निलंबन की सजा मिली है।

मुरैना कलेक्टर का आज एक खास अंदाज जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग उनके इस अवतार को अनिल कपूर की फिल्म नायक वाल अवतार कह रहे हैं, कलेक्टर ने पटवारियों और सचिवों की ऑनलाइन हाजिरी जांची और उनके बहाने सुनने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया।

वीडियो कॉल से चैक की कर्मचारियों की लोकेशन 

मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने आज सोमवार को टीएल बैठक के दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों के अलावा सभी तहसीलदारों और जनपद पंचायत सीईओ को वीडियो कॉल पर जोड़ा और उनसे बात की इसी दौरान कलेक्टर ने पटवारियों , सचिवों और अन्य कर्मचारियों को वीडियो कॉल कर उनकी लोकेशन पूछी।

बहाने सुनकर नाराज हुए कलेक्टर 

अचानक वीडियो कॉल पर कलेक्टर को देखकर कर्मचारी हडबडा गए, घर में बैठा कर्मचारी केवाईसी कराने की तो कोई कर्मचारी रास्ते में , तो कोई अन्य शासकीय कार्य करना बताने लगा लेकिन जब कलेक्टर ने लोकेशन दिखाने के लिए कहा तो सच सामने आ गया जिसके बाद कलेक्टर ने ऐसे लापरवाह 10 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

11 से 1 बजे तक पंचायत में रहने का है आदेश 

आपको बता दें कलेक्टर ने आदेश दिया है कि सोमवार से गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पटवारी को पंचायत में बैठना है उसे बाद फील्ड में जाना है लेकिन कलेक्टर को इस आदेश के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने आज रेंडमली चैक किया जिसमें लापरवाही सामने आ गई जिसकी सजा पटवारियों को निलंबन के रूप में मिली।