MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मुरैना में अज्ञात लोगों ने महिला के पैर में मारी गोली

Published:
Last Updated:
मुरैना में अज्ञात लोगों ने महिला के पैर में मारी गोली

मुरैना। संजय दीक्षित

मुरैना स्टेशन थाना क्षेत्र के शिकारपुर फाटक के पास तीन बाइक सवार युवकों ने एक महिला को गोली मार दी। यह गोली महिला के पैर में जा कर लगी। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार शारदा गुर्जर (Sharda Gujjar) अपने भतीजे रुस्तम सिंह (Rustam Singh) के साथ बाइक पर सवार होकर दौनारी गांव की तरफ जा रही थी, तभी तीन बाइक पर सवार करीब 7 लोगों ने रुस्तम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी । वहीं इस बीच जब शारदा गुर्जर (Sharda Gujjar) ने बीच बचाव किया तो अज्ञात युवकों ने शारदा के पैर में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। शारदा गुर्जर (Sharda Gujjar) की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

इस बीच घायल शारदा ने बताया कि उनका उनके दामाद के साथ पुराना विवाद चला आ रहा हैं। जिसकी रिपोर्ट वह थाने में दर्ज कराने गई थी। उन्होंने बताया की राजीनामा के चलते अज्ञात लोगों ने उनके पैर में गोली मार दी। वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।