भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 16 जवानों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण वीरता और साहस दिखाने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। यह ऑपरेशन 7 से 10 मई तक चला जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग मुख्य रूप से पर्यटक मारे गए थे।
BSF ने क्या कहा
बीएसएफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “इस स्वतंत्रता दिवस पर 16 वीर सीमा प्रहरी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी असाधारण वीरता और अदम्य साहस के लिए वीरता पदक से सम्मानित किए जा रहे हैं। ये पदक राष्ट्र के विश्वास और भारत की पहली रक्षा पंक्ति, सीमा सुरक्षा बल, में भरोसे का प्रतीक हैं।”
पदक विजेताओं में कौन
पदक विजेताओं में एक डिप्टी कमांडेंट, दो असिस्टेंट कमांडेंट और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। ये जवान भारत की पश्चिमी सीमा पर तैनात हैं, जहां वे देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवादी खतरों को निष्प्रभावी किया, बल्कि बीएसएफ की दृढ़ता और समर्पण को भी उजागर किया। यह सम्मान न केवल इन जवानों के साहस को दर्शाता है, बल्कि भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों के बलिदान और निष्ठा को भी श्रद्धांजलि देता है।





