Wed, Jan 7, 2026

तमिलनाडु की ईरोड हल्दी मंडी पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों से की बातचीत, DMK सरकार पर बोला हमला

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने ईरोड की प्रसिद्ध हल्दी मंडी में जाकर महिला किसानों और व्यापारियों से बातचीत की।
तमिलनाडु की ईरोड हल्दी मंडी पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों से की बातचीत, DMK सरकार पर बोला हमला

भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने ईरोड की प्रसिद्ध हल्दी मंडी में जाकर महिला किसानों और व्यापारियों से बातचीत की। इस दौरान शिवराज सिंह ने टरमरिक सिटी ईरोड में टेस्टिंग लैब स्थापित करने की घोषणा करते हुए आईसीएआर (ICAR) को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे हल्दी की गुणवत्ता जांच, प्रमाणीकरण और बेहतर विपणन में किसानों को सहायता मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने ईरोड में हल्दी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के विषय में भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह विषय वाणिज्य मंत्रालय से संबंधित है, लेकिन कृषि मंत्री होने के नाते वह स्वयं इस संबंध में पहल करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे हल्दी किसानों को नीतिगत सहयोग, बाजार तक बेहतर पहुंच और निर्यात के नए अवसर प्राप्त होंगे।

इसके साथ कृषि मंत्री ने स्मगलिंग के जरिए लाई जा रही हल्दी पर रोक लगाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि इन सभी विषयों पर दिल्ली में बैठक कर ठोस समाधान निकाला जाएगा। साथ ही उन्होंने अच्छी गुणवत्ता के बीज को कृषि की बुनियाद बताते हुए आईसीएआर के माध्यम से आवश्यक बीज विकास पर जोर दिया।

शिवराज सिंह का DMK सरकार पर हमला

किसानों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने राज्य की DMK सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए भारत सरकार की अनेक योजनाएं हैं। इन योजनाओं का लाभ आपको मिले, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि DMK की सरकार महिलाओं की सबसे बड़ी दुश्मन है। स्टालिन की सरकार खेतों मेंं पानी तो दे नहीं पा रहे और ये तमिलनाडु में शराब की नदियां बहाने का पाप कर रहे हैं।

शिवराज सिंह ने दावा किया है कि तमिलनाडु सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये का रेवन्यू शराब से कमाया है। जो सरकार इतना सारा पैसा सिर्फ शराब से कमा सकती है तो वो राज्य कहां जाएगा? उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि शराब दुकान पर शराब, सरकार ये पहली बार सुना है। सरकार जनता को दबाकर पैसा कमा रही है। इसलिए इस शराब और राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मैं आज आपसे अपील करने आया हूँ कि जो DMK की सरकार खेती की चिंता नहीं कर रही है, किसानों की चिंता नहीं कर रही है और गरीबों की भी चिंता नहीं कर रही है। अब समय आ गया है कि इस DMK सरकार को बदल दिया जाए। तभी सभी समस्याओं का सही और स्थायी समाधान हो सकेगा।

‘जी राम जी’ कानून से ग्राम सभाएं होंंगी सशक्त

केंद्रीय मंत्री ने महिला किसानों से बातचीत करते हुए मनरेगा की जगह लाए गए नए बिल ‘विकसित भारत-जी राम जी’ का भी जिक्र किया। उन्होंंने कहा कि नए कानून में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाया गया है। अब ग्राम सभाएं स्वयं यह तय करेंगी कि उनके गांव में कौन-कौन से विकास कार्य किए जाने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास से जुड़े फैसले अब चेन्नई या दिल्ली में नहीं, बल्कि गांव स्तर पर लिए जाएंगे।