MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

‘ब्रह्मोस है हमारे पास’, असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी पर करारा जवाब

Written by:Mini Pandey
Published:
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा कि यह संधि तब तक निलंबित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह से बंद नहीं करता।
‘ब्रह्मोस है हमारे पास’, असदुद्दीन ओवैसी का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी पर करारा जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से सिंधु जल संधि को लेकर दी गई धमकी का जवाब देते हुए, हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि शरीफ को बकवास बातें नहीं करनी चाहिए और भारत के पास ब्रह्मोस मिसाइल जैसी ताकत है। ओवैसी ने कहा, “उन्होंने (शरीफ) कहा था कि वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम में थे जब उन्हें 9 हवाई ठिकानों पर हमले की खबर मिली। वह ऐसी बकवास बातें न करें। वह एक देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा भारत पर असर नहीं डालेगी।”

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा कि यह संधि तब तक निलंबित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन पूरी तरह से बंद नहीं करता। ओवैसी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि धमकियों से कुछ हासिल नहीं होगा और उसे अपनी नीतियों में सुधार करना चाहिए।

एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता और ऐसी कोशिश करने पर पाकिस्तान ऐसा सबक सिखाएगा जो कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेगा। इसके साथ ही, पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भी परमाणु धमकी दी थी, जिसे भारत ने परमाणु तलवारबाजी करार दिया।

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा

भारत ने जवाब में स्पष्ट किया कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, “ऐसी टिप्पणियों में निहित गैर-जिम्मेदाराना रवैया और सैन्य व आतंकी समूहों के गठजोड़ से परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं।” भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की बात दोहराई।