MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया, नाम बताइए

Written by:Atul Saxena
Published:
इन्होंने कहा था कि हम रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद करेंगे। केजरीवाल जी, रिहायशी इलाके तो छोड़िए आपने तो स्कूल और मंदिरों के पास भी शराब की दुकानें खोलने का काम किया। हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया।
यमुना के पानी में जहर वाले बयान पर अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल से पूछा सवाल, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया, नाम बताइए

Delhi election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान पर फंस गए हैं, भाजपा इसे लेकर उनपर हमलावर है, पीएम मोदी ने जहाँ इसे हरियाणा के लोगों को अपमान बताया वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल से सवाल किया, कौनसा जहर मिलाया है, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए।

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में चुना व्प्रचार के लिए पहुंचे उन्होंने अलग अलग विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट अपील की , रोहिणी विधानसभा में बिजेंदर गुप्ता के समर्थन में आयोजित सभा में अमित शाह केजरीवाल और उनकी पार्टी की सरकार पर जमकर बरसे

आज तक आपने  यमुना में डुबकी क्यों नहीं लगाई?

अमित शाह ने केजरीवाल को यमुना की सफाई और यमुना के पानी में जहर वाले मुद्दे पर जमकर घेरा, गृह मंत्री ने कहा केजरीवाल ने कहा था कि हम यमुना के पानी को लंदन की थेम्स नदी जैसा बना देंगे, मैं आकर डुबकी लगाऊंगा, केजरीवाल जी, आज तक आपने डुबकी क्यों नहीं लगाई?

AAP का मतलब है – झूठ, फरेब और धोखा

अमित शाह बोले, AAP का मतलब है – झूठ, फरेब और धोखा। इन्होंने कहा था कि अस्पताल के कमरे दोगुना करेंगे।कमरा तो एक भी नहीं बढ़ा, लेकिन इन्होंने दिल्ली वालों का 5 लाख तक का फ्री इलाज भी (जो मोदी जी देते हैं) रोकने का काम किया। इन्होंने कहा था कि हम रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद करेंगे। केजरीवाल जी, रिहायशी इलाके तो छोड़िए आपने तो स्कूल और मंदिरों के पास भी शराब की दुकानें खोलने का काम किया। हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया।

दिल्ली को देश में नंबर 1 राज्य बनाएंगे

उन्होंने कहा, दिल्ली वालों आप भाजपा की सरकार बना दो, पहली कैबिनेट में दिल्ली वालों का 10 लाख तक का ऑपरेशन सहित मुफ्त इलाज करवाने का काम भाजपा करेगी। मोदी जी के हाथ मजबूत कीजिए, यहां डबल इंजन की सरकार बनाइए। हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे और दिल्ली को देश में नंबर 1 राज्य बनाएंगे।

चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो

अमित शाह ने काह केजरीवाल, चुनाव में अपनी हार को जान गए हैं, इसलिए इतनी हल्की राजनीति कर रहे हैं, केजरीवाल जी आपने यमुना को प्रदूषित करके, प्रदूषित पानी पीने के लिए दिल्ली को मजबूर किया है और आपने पानी के शुद्धिकरण, सड़कों की सफाई और जल बोर्ड के स्वच्छ पानी देने के सारे पैसे AAP के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए हैं।मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो।

दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्या?

केजरीवाल के जहाज वाले बयान पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, ये कहते हैं कि भाजपा वालों ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौनसा जहर मिलाया है, कौनसी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए। आप कह रहे हैं कि जहर मिलाया हुआ पानी आपने रोक दिया। अरे, यमुना का पानी रुकता है तो गांवों में बाढ़ आती है। लेकिन, आप बताइए दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्या?