Mon, Dec 29, 2025

कब जारी होगी PM Kisan योजना की 18वीं किस्त? किन किसानों को मिलेगा लाभ? बजट में बढ़ेगी सम्मान निधि की राशि? जानिए अबतक की ताजा अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
वर्तमान में हर चार माह में 3 किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। अगर किस्त बढ़ती है तो किसानों को 6 हजार की जगह 8 या 9 हजार रुपए सालाना दिए जा सकते है, हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कब जारी होगी PM Kisan योजना की 18वीं किस्त? किन किसानों को मिलेगा लाभ? बजट में बढ़ेगी सम्मान निधि की राशि? जानिए अबतक की ताजा अपडेट

PM KISAN 2024 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए केन्द्र की सबसे बड़ी योजना है। फरवरी 2019 से शुरू की गई इस योजना के तहत हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में 2000-2000 रुपए दिए जाते है, इस तरह प्रति वर्ष 6,000/- रुपये का वित्तीय लाभ किसानों को DBT मोड के माध्यम से मिलता है।अबतक 17 किस्तें जारी हो चुकी है और अगली किस्त रक्षाबंधन के बाद जारी की जाएगी हालांकि तारीख को लेकर अबतक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

जानिए कब जारी हो सकती है 18वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। हाल ही में 18 जून को पीएम मोदी ने 17वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9.3 करोड़ किसानों के खाते में जारी की है और अब अगली किस्त 4 महीने बाद अक्टूबर नंवबर  में जारी होने की संभावना है।हालांकि तारीख को लेकर अबतक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। ध्यान रहे इसका लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी, भूमि सत्यापन और बैंक खाता आधार से लिंक कराने का कार्य पूरा कर लिया है।

क्या बजट में बढ़ेगी किसान सम्मान निधि की राशि?

जुलाई में केन्द्र की मोदी सरकार बजट पेश करने जा रहे है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि 1500 से 2000 तक बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।वर्तमान में हर चार माह में 3 किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। अगर किस्त बढ़ती है तो किसानों को 6 हजार की जगह 8 या 9 हजार रुपए सालाना दिए जा सकते है, हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा न्यूनतम गारंटी योजना के तहत भुगतान बढ़ाने और महिला किसानों के लिए वित्तीय सहायता का विस्तार हो सकता है।

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

  • स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • स्टेप 2. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 3. अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है
  • स्टेप 4. अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • स्टेप 6. नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।

ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी

  • स्टेप 1: आधिकारिक पीएम-किसान योजना वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
  • स्टेप 2: “किसान कॉर्नर” अनुभाग पर जाएं और “ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: सत्यापन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • स्टेप 5: ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण ई-केवाईसी

स्टेप 1: अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं।
स्टेप 2: सीएससी ऑपरेटर को पीएम-किसान ई-केवाईसी पूरा करने के बारे में बताएं।
स्टेप 3: सत्यापन के लिए अपना आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रदान करें।
स्टेप 4: सीएससी ऑपरेटर फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।
स्टेप 5: सफल प्रमाणीकरण के बाद आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।