ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने एक बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अपने दो विधायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदेश पर विधायक अरविंद महापात्रा और सनातन महाकूद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
अनुशासनहीनता पर BJD का कड़ा रुख
गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में पार्टी ने कहा कि दोनों विधायकों पर पार्टी लाइन का उल्लंघन करने और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप थे। यह कदम पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने और संगठनात्मक एकजुटता को मजबूत करने के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
पार्टी की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अरविंद महापात्रा और सनातन महाकूद को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है। इस कार्रवाई को ओडिशा की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है, क्योंकि BJD आमतौर पर अपने आंतरिक मामलों को लेकर बेहद सतर्क रहती है।
विधानसभा अध्यक्ष को भी दी गई जानकारी
पार्टी ने इस निलंबन की एक प्रति ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष को भी भेजी है, ताकि इस फैसले को विधायी प्रक्रिया के तहत औपचारिक रूप से दर्ज किया जा सके। इसके अलावा, दोनों निलंबित विधायकों को भी आदेश की एक-एक प्रति भेज दी गई है।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि पार्टी इस मामले में आगे कोई आंतरिक जांच करेगी या कोई अतिरिक्त अनुशासनात्मक कदम उठाएगी। इस निलंबन के बाद दोनों विधायकों का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित हो गया है।





