Hindi News

दिल्ली-पटना तेजस राजधानी में बम की धमकी से हड़कंप, अलीगढ़ में 31 मिनट तक चली सघन तलाशी, अफवाह निकली

Written by:Rishabh Namdev
Published:
दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को देर रात अलीगढ़ में रोककर 31 मिनट तक सघन तलाशी ली गई, लेकिन यह सूचना झूठी निकली, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
दिल्ली-पटना तेजस राजधानी में बम की धमकी से हड़कंप, अलीगढ़ में 31 मिनट तक चली सघन तलाशी, अफवाह निकली

दिल्ली से पटना जा रही 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में शनिवार देर रात बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्टेशन पर तत्काल रोक लिया गया और एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, करीब 31 मिनट की सघन जांच के बाद यह धमकी झूठी साबित हुई।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल रही थी, तभी दिल्ली कंट्रोल रूम को इसमें बम रखे होने की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे।

31 मिनट तक चला तलाशी अभियान

जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी, रेलवे सुरक्षा बल (RPF), बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) और डॉग स्क्वाड की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षाबलों ने ट्रेन के सभी कोचों की बारीकी से जांच की और यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया।

“दिल्ली कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। BDS और डॉग स्क्वाड के साथ पूरी ट्रेन की गहन जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।” — गुलजार सिंह, कमांडिंग ऑफिसर, RPF अलीगढ़

जांच अभियान करीब 31 मिनट तक चला। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। पूरी तरह से اطمینان होने के बाद ही अधिकारियों ने ट्रेन को सुरक्षित घोषित किया।

अफवाह के बाद ट्रेन पटना रवाना

तलाशी में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर अधिकारियों ने पुष्टि की कि बम की सूचना महज एक अफवाह थी। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य पटना के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के कारण यात्रियों को थोड़ी देर परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन सभी ने सुरक्षाबलों का सहयोग किया। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में काशी एक्सप्रेस में भी इसी तरह की बम की अफवाह फैली थी, जो बाद में झूठी निकली थी।