MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के फोन टैप कर रहे, केटीआर ने लगाया गंभीर आरोप

Written by:Mini Pandey
Published:
बीआरएस ने इस मुद्दे पर एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया जिसमें रेवंत रेड्डी को चुनौती दी गई कि वे अपने पोते की सौगंध खाकर कहें कि वे फोन टैपिंग नहीं कर रहे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के फोन टैप कर रहे, केटीआर ने लगाया गंभीर आरोप

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव (KTR) ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर सनसनीखेज आरोप लगाया। केटीआर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट मंत्रियों के फोन टैप कर रहे हैं। उन्होंने जल्द ही इस दावे के समर्थन में ठोस सबूत पेश करने की बात कही। केटीआर ने उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का, मंत्रियों पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी के फोन टैपिंग का आरोप लगाया।

बीआरएस ने इस मुद्दे पर एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया जिसमें रेवंत रेड्डी को चुनौती दी गई कि वे अपने पोते की सौगंध खाकर कहें कि वे फोन टैपिंग नहीं कर रहे। पोस्ट में कहा गया, “अपनी कुर्सी को खतरे में देखकर रेवंत रेड्डी ने भट्टी विक्रमार्का, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी के फोन टैप करवाए। क्या आप अपने पोते की कसम खाकर कह सकते हैं कि आप फोन टैपिंग नहीं कर रहे?”

ड्रग्स मामले में शामिल होने का आरोप

हाल ही में केटीआर ने रेवंत रेड्डी से माफी की मांग की थी जब मुख्यमंत्री ने उन पर ड्रग्स मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। केटीआर ने कहा कि रेवंत रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ उनकी गुप्त साझेदारी उजागर होने के बाद ये निराधार आरोप लगाए।

डायवर्जन पॉलिटिक्स का आरोप

बीआरएस ने एक अन्य वीडियो पोस्ट कर रेवंत रेड्डी पर डायवर्जन पॉलिटिक्स का आरोप लगाया। पोस्ट में कहा गया, “कभी फोन टैपिंग, फॉर्मूला-ई, ड्रग्स केस, तो कभी कालेश्वरम या केसीआर… इस तरह की डायवर्जन पॉलिटिक्स के अलावा इस नीच मुख्यमंत्री ने बीस महीनों में कुछ नहीं किया।”