दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी द्वारा हाल ही में दिल्ली विधानसभा में सिख गुरुओं पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल हुआ है। आप नेताओं कहना है कि आतिशी का आपत्तिजनक वाला वीडियो फेक है तो वहीं दिल्ली सरकार ने उस वीडियो फोरेंसिक जांच कराई जिसकी रिपोर्ट भी सामने आ गई।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए बताया कि इस वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। आतिशी द्वारा जो सदन में बोला गया है वही वीडियो में है और उसमें गुरुओं के अपमान का जिक्र है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने AAP पर बोला हमला
आतिशी के एक कथित विवादित बयान से जुड़े वीडियो की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान भी सामने आया है। रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए AAP पर हमला बोला है।
रेखा गुप्ता ने कहा कि आखिरकार, सत्य की ही जीत हुई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा सार्वजनिक की गई फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 6 जनवरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी द्वारा गुरुओं के महान बलिदान पर की गई अमर्यादित और शर्मनाक टिप्पणी का वीडियो 100% सही है। विधानसभा की कार्यवाही के इस वीडियो में किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय आम आदमी पार्टी ने सत्य को दबाने के लिए पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और पंजाब की फॉरेंसिक लैब का सहारा लिया। अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में पंजाब सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग कर इस पूरे मामले को दबाने का निंदनीय प्रयास किया गया। इन्होंने घोर पाप किया है। फॉरेंसिक साइंस की तकनीक और ठोस साक्ष्यों ने आज इनकी साजिश को बेनकाब कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को गुरुओं का अपमान करने पर देश से माफी मांगनी चाहिए।
आख़िरकार, सत्य की ही जीत हुई!
माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री @Gupta_vijender जी द्वारा सार्वजनिक की गई FSL रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 6 जनवरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी जी द्वारा गुरुओं के महान बलिदान पर की गई अमर्यादित और शर्मनाक टिप्पणी का वीडियो 100% सही है।…
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) January 17, 2026
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने की आतिशी को सदन से निलंबित करने की मांग
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने इस मामले में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब सदन में गुरुओं के सम्मान पर चर्चा हो रही थी, तब “कुत्ता” शब्द कहने की आतिशी को क्या आवश्यकता थी? इस बात को तो गोपाल राय ने भी स्वीकार किया है कि आतिशी ने “कुत्तों का सम्मान करो” कहा था। आम आदमी पार्टी यह बताए कि जब सदन में गुरुओं के सम्मान पर चर्चा चल रही थी, तब “कुत्ता” शब्द आया कहां से और आतिशी ने यह शब्द क्यों बोला? उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा मांग करती है कि विधानसभाध्यक्ष आतिशी पर संवैधानिक, कानूनी कार्रवाई करें, उन्हें अपने सदन से निलंबित करें।
बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र
बता दें कि यह मामला इतना बढ़ गया है कि विधानसभा सत्र बुलाने तक की नौबत आने वाली है। इस पूरे मामले की गंभीरता दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता बेहद गंभीर हैं। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली विधान सभा की गरिमा और लोकतांत्रिक जवाबदेही को बनाए रखने की आवश्यकता को देखते हुए, सदन का विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है, क्योंकि इस विषय में सभी निर्णय केवल सदन द्वारा ही लिए जाने चाहिए कहीं और नहीं।
जब सदन में गुरुओं के सम्मान पर चर्चा हो रही थी, तब “कुत्ता” शब्द कहने की आतिशी को क्या आवश्यकता थी? इस बात को तो गोपाल राय ने भी स्वीकार किया है कि आतिशी ने “कुत्तों का सम्मान करो” कहा था। आम आदमी पार्टी यह बताए कि जब सदन में गुरुओं के सम्मान पर चर्चा चल रही थी, तब “कुत्ता” शब्द… pic.twitter.com/awMng1120r
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 17, 2026





