Fri, Dec 26, 2025

सीएम ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा “महाकुंभ बन गया है मृत्यु कुंभ”, योगी सरकार पर साधा निशाना

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Statement) ने विवादित बयान दिया है। इसके बाद वह मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।
सीएम ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा “महाकुंभ बन गया है मृत्यु कुंभ”, योगी सरकार पर साधा निशाना

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। जिसके समापन में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही। संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ है। ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Statement) ने विवादित बयान दिया है। इसके बाद वह मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है।

सीएम ममता बनर्जी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए बंगाल विधानसभा में कहा, “महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है, जहां आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”

यूपी सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योगी सरकार ने कहा, “यह मृत्यु कुंभ है। मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं। मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोग बरामद हुए हैं। अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के टेंट की व्यवस्था है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है… मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई थी?”

दो बार मच चुकी है भगदड़

दरअसल, महाकुंभ के कारण हुई दो बार भगदड़ मच चुकी है। इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भगदड़ होने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, तो कई लोग घायल भी हुए हैं। ऐसे में ममता बनर्जी का यह बयान बड़े स्तर पर राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। पश्चिम बंगाल में भाजपा लगातार ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगी हुई है।