Fri, Dec 26, 2025

Byju’s के सीईओ के घर और दफ्तर पर ED की छापेमारी, ये है पूरा मामला

Written by:Ayushi Jain
Published:
Byju’s के सीईओ के घर और दफ्तर पर ED की छापेमारी, ये है पूरा मामला

Byju’s : प्रवर्तन निदेशालय ने आज यानी शनिवार की सुबह एजुकेशन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बायजू के सीईओ के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। दरअसल, यह छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के मामले में की गई है। बायजू के सीईओ रविंद्रन बायजू और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बेंगलुरु तीन जगहों पर ईडी के कई अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर जब्ती की कार्रवाई की है।

तलाशी के दौरान अधिकारियों को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डाटा प्राप्त हुए हैं। इतना ही नहीं एड-टेक यूनिकॉर्न को 2011-2023 के दौरान 28,000 करोड़ रुपए का निवेश डाटा भी मिला है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने कई विदेशी न्यायालयों को 9,754 करोड़ रुपए भेजे है।

ईडी द्वारा बताया गया है कि अलग-अलग जगहों से मिली शिकायत के बात ये कार्यवाई की गई। अब तक रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए लेकिन वह कभी नहीं आए। न ही उन्होंने ईडी के समक्ष पेशी दी। ऐसे में आज उनके घर और दफ्तर में छापेमारी की कार्यवाई की गई। अभी तलाश जारी है। कई दस्तावेज जब्त कर लिए गए है।