MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ED का बड़ा एक्शन, युवराज सिंह समेत कई सेलेब्रिटी की करोड़ों की संपत्ति अटैच, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
ED का बड़ा एक्शन, युवराज सिंह समेत कई सेलेब्रिटी की करोड़ों की संपत्ति अटैच, जानें क्यों हुई ये कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा समेत उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ED ने गैर-कानूनी ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet की चल रही जांच के सिलसिले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के तहत इन सभी की 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

बता दें कि ED की जांच में पता चला कि सेलिब्रिटीज़ ने जानबूझकर अपने सरोगेट के जरिए 1xBet को प्रमोट करने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ एंडोर्समेंट एग्रीमेंट किए। ये एंडोर्समेंट विदेशी कंपनियों के जरिए पेमेंट के बदले में किए गए थे ताकि फंड के गैर-कानूनी सोर्स को छिपाया जा सके, जो गैर-कानूनी सट्टेबाजी गतिविधियाँ से होने वाली प्रोसीड्स ऑफ क्राइम (POC) से जुड़े हैं।

ED की जांच में यह भी पता चला है कि 1xBet भारत में बिना इजाजत के काम करता था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय यूजर्स को टारगेट करने के लिए सरोगेट ब्रांडिंग और विज्ञापन का इस्तेमाल करता था। एंडोर्समेंट के लिए पेमेंट फंड के गैर-कानूनी सोर्स को छिपाने के लिए विदेशी बिचौलियों का इस्तेमाल करके लेयर्ड लेने देन के जरिए किए गए थे।

किसकी कितनी संपत्ति हुई जब्त?

  • युवराज सिंह- 2.5 करोड़ रुपये
  • रॉबिन उथप्पा- 8.26 लाख रुपये
  • उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़
  • सोनू सूद- 1 करोड़ रुपये
  • मिमी चक्रबर्ती- 59 लाख रुपये
  • अंकुश हाजरा- 47.20 लाख रुपये
  • नेहा शर्मा- 1.26 करोड़ रुपये

 

सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्ति जब्त

बता दें कि 6 अक्टूबर 2025 को भारतीय क्रिकेट ​टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन की पर भी ईडी ने कार्रवाई की थी। जांच एजेंसी ने दोनों खिलाड़ियों की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने बताया था कि इस कुर्की में सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। यह कदम ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते उठाया गया था।

Image