Fri, Dec 26, 2025

पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत AAP के तीन बड़े नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, सांता क्लॉज के ‘अपमान’ का लगा आरोप

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के ​खिलाफ FIR दर्ज की हैं। मामला ईसाई समुदाय के पवित्र प्रतीक ‘सांता क्लॉज’ के कथित अपमान से जुड़ा है।
पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत AAP के तीन बड़े नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, सांता क्लॉज के ‘अपमान’ का लगा आरोप

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है लेकिन अब AAP के तीनों नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और आदिल अहमद खान के ​खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं। मामला अधिवक्ता खुशबू जॉर्ज की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

आप के तीनों नेताओं के खिलाफ क्यों हुई कार्रवाई?

बता दें कि मामला ईसाई समुदाय के पवित्र प्रतीक ‘सांता क्लॉज’ के कथित अपमान से जुड़ा है। विवाद 18 दिसंबर 2025 को इन नेताओं के साथ पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो के बाद शुरू हुआ।

शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो में सांता क्लॉज को सड़क पर गिरते हुए और नकली CPR प्रक्रिया करते हुए दिखाया गया। इसे गंभीर धार्मिक प्रतीक के बजाय राजनीतिक संदेश देने के लिए इस्तेमाल किया गया। ईसाई समाज ने इसे सेंट निकोलस और क्रिसमस पर्व की पवित्रता का अपमान माना है। आरोप है कि वीडियो में सांता क्लॉज को मजाकिया और अपमानजनक तरीके से पेश किया गया, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।

दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि सार्वजनिक रूप से धार्मिक प्रतीक का मजाक उड़ाना या अपमान करना अपराध है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस डिजिटल साक्ष्य और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

FIR दर्ज होने के बाद सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई सामने

दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सांता क्लॉज की स्किट पर FIR हो गई है। सोशल मीडिया और आप लोगों की ताकत से आज भाजपा बहुत परेशान हैं। ये सोशल मीडिया की ताकत है कि भाजपा सरकार को प्रदूषण पर जवाब देना पड़ रहा है और AQI पर चर्चा हो रही है।

सांता क्लॉज की स्किट से हमने प्रदूषण के मुद्दे को जन जन तक पहुंचाया, जिससे दिल्ली और केंद्र की सरकार को काफी परेशानी है। ये सोशल मीडिया की ताकत है कि अरावली पर्वतमाला पर सरकार बैकफुट पर आई है।

कुलदीप सिंह सेंगर वाला मामला और उत्तराखंड की अंकिता भंडारी वाला मामला भी उल्टा पड़ रहा है। अब डराने, धमकाने, ED, CBI, दिल्ली पुलिस की FIR का दौर चल रहा है। संघियों का प्रोपेगेंडा अब एक्सपोज हो रहा है तो डर रहे हैं। अभी इनको और एक्सपोज करना है और भी डराना है।

 

सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर हमला

बता दें कि सौरभ ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कार्यकर्ता अब ईसाई का मुखौटा लगाकर कह रहे है, उनकी धार्मिक भावना आहत हो गई और पुलिस FIR दर्ज कर रही है। जब दिल्ली के लाजपत नगर में सांता क्लॉज की टोपियाँ खींची गई, धमकाया गया, गाली देकर भगाया गया, तब किसी भाजपा के ईसाई कार्यकर्ता की धार्मिक भावना आहत नहीं हुई। जिसकी धार्मिक भावना आहत हुई है उनकी भाजपा के नेताओं के साथ तस्वीर ही तस्वीर है, इनको मुफ्त की पब्लिसिटी नहीं देना।

AAP नेताओं के पास आचरण नहीं इसलिए नौटंकी पर उतर आए- वीरेंद्र सचदेवा

AAP के तीनों नेताओं पर मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किसी की धार्मिक आस्थाओं से खेलने का किसी को भी हक नहीं है और जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके अंदर तो और भी मर्यादा होनी चाहिए। राजनीति शिष्टा, सेवा और सभी को साथ लेकर चलने के लिए होती है लेकिन अगर आप मसखरों की तरह व्यवहार करेंगे तो फिर आपको कोई गंभीरता से नहीं लेगा।

सचदेवा ने कहा कि हैरानी की बात ये है​ कि जिस पार्टी ने करीब 12 साल दिल्ली में राज किया और उनके जो लोग विधायक रहे हैं उनके ऐसे आचरण हैं कि उनके पास अपनी बात रखने के लिए गंभीरता नहीं है तो वे नौटंकी पर उतर आए। अगर किसी विषय को रखना हैं तो गंभीरता से रखा जाता है न की किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर।