Sun, Dec 28, 2025

दिवाली से पहले कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा गिफ्ट ! फिर बढ़ेगा DA, 3 महीने के एरियर का भी लाभ, खाते में बढ़कर आएगी इतनी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को जुलाई से सितंबर का एरियर भी मिलेगा। इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनरों की पेंशन में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
दिवाली से पहले कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा गिफ्ट ! फिर बढ़ेगा DA, 3 महीने के एरियर का भी लाभ, खाते में बढ़कर आएगी इतनी सैलरी

Employees DA hike 2025

7th Pay Commission DA Hike : एक तरफ केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया है।वही दूसरी तरफ 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों को डीए वृद्धि का इंतजार है।पहले खबर आई थी कि 3 या 9 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए की घोषणा हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उम्मीद है कि 16 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए का प्रस्ताव आ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में अन्य प्रस्तावों के साथ डीए/डीआर वृद्धि का प्रस्ताव लाया जा सकता है।यहां से मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी होंगे। इससे 49 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की सैलरी और पेंशन में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी।बता दे कि 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, हर साल दो बार DA बढ़ाया जाता है, जो जुलाई/ जनवरी से प्रभावी होती हैं।

3 या 4% बढ़ेगा केन्द्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता

  • वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50% DA और पेंशनरों को 50% DR का लाभ मिल रहा है और 1 जुलाई 2024 से फिर 3 से 4 % DA बढ़ाने की उम्मीद है, जिसके बाद डीए 50% से बढ़कर 53% या 54% हो जाएगा। यह अनुमान जनवरी से जून तक के AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों से लगाया है। अबतक AICPI इंडेक्स का अंक 141.5 पर पहुंच गया है और DA स्कोर 53.36% पहुंचा है।
  • नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को जुलाई से सितंबर का एरियर भी मिलेगा।  नवंबर में अक्टूबर की सैलरी के साथ बढ़े हुए डीए का लाभ दिया जा सकता है। यह वृद्धि 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।इस फैसले के चलते सरकार के खजाने पर 13000 करोड़ रुपये के करीब बोझ आने का अनुमान है।इससे पहले मार्च महीने में DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जो बढ़कर 50 फीसदी हो गई थी।

सैलरी-पेंशन में आएगा बंपर उछाल!

  • वर्तमान में किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 55,200 रुपये है, तो उसे 27,600 रुपये डीए मिलता है। डीए 53 फीसदी हो जाने के बाद इस कर्मचारी को 29,256 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
  • 56,900 रुपए के बेसिक पर DA कैलकुलेट करेंगे तो कुल महंगाई भत्ता 30,157 रुपए बनेगा और सालाना 30,157*12= 3,61,884 रुपए बनता है।
  • कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो उसे 15000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है, वही 53% होने पर उसे 16900 रुपये डीए के रूप में मिलेंगे।
  • किसी पेंशनधारक की बेसिक पेंशन 25,000 रुपये है, तो 50% के हिसाब से DR के तौर पर 12,500 रुपये मिलते है। DR 53% हो जाने पर उसे 13,250 रुपये मिलेंगे।

कैसे तय होता Dearness Allowance

  • डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है।
  • महंगाई भत्ता निर्धारण के लिए एक फॉर्मूला दिया गया है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100।
  • अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100

(यह कैलकुलेशन अनुमान के तौर पर है, इसमें अन्य भत्ते जुड़ने पर बदलाव आ सकता है)