Sun, Dec 28, 2025

Government Scheme: बेहद खास है ये सरकारी योजना, 5 मिनटों में मिलेगा हजारों का लोन

Published:
Last Updated:
Government Scheme: बेहद खास है ये सरकारी योजना, 5 मिनटों में मिलेगा हजारों का लोन

Government Scheme: भारत सरकार वर्तमान में छोटे कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई रही है। जिसके तहत देश के नागरिकों को लोन का लाभ होता है। पीएम इतना ही नहीं कर्ज की ये सुविधाएं बिना किसी गारंटी के मिलती है। मात्र 5 मिनटों में करीब 50,000 रुपये का लोन प्राप्त किया जा सकता है। ऐसी ही एक योजना पीएम मुद्रा योजना है। इस स्कीम के जरिए व्यापार शुरू करने के बेहद की कम ब्याज पर कृत बैंक की ओर से राशि प्रदान की जाती है। लाभार्थी बिना गारंटी 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है। जिसका भुगतान 5 सालों में करना होता है।

मिलता है इन सुविधाओं का लाभ

योजना के दो प्रकार होते हैं। शिशु ऋण के लिए 50000 रुपये तक की राशि 5 सालों के लिए लोन के रूप में दी जाती है। वहीं किशोर ऋण में थोड़ा बदलाव होता है। इसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन मिलता है। बिना किसी गारंटी आपको कर्ज मिलता है। ब्याज दरें भी बहुत कम होती है। मुद्रा के माध्यम से लोन का भुगतान कर सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड स्थाई पता, बिजनेस एड्रेस की डिटेल्स के साथ पासपोर्ट साइज़ फोटो और 3 सालों का बैलेंस शीट आपके हस्ताक्षर के साथ  होगा अनिवार्य होता है।

ऐसे उठायें लाभ

  • आवेदक सबसे पहले पीएम मुद्रा योजना के ऑफिशियल वेबसाईट www.mudra.org.in पर जाएं।
  • पीएम मुद्रा योजना लोन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, वहाँ अपनी सहूलियत से लोन की केटेगरी को चुने।
  • अब सारी डिटेल्स सही से भरे, उसके बाद लोन के ऑप्शन को चुने।