Tue, Dec 23, 2025

नौकरशाही में बड़ा बदलाव, राज्य में एक साथ हुआ 34 IAS अफसरों का तबादला, मिला नया पदभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट 

Published:
मणिपुर में 30 से अधिक आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रांसफर का आदेश जारी हो चुका है। कई विभागों के सचिव और निदेशक बदले गए हैं। आइए जानें किसे कहा भेजा गया है?
नौकरशाही में बड़ा बदलाव, राज्य में एक साथ हुआ 34 IAS अफसरों का तबादला, मिला नया पदभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट 

मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह की सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 34 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।  इसके अलावा  दो आईएफएस और एक आईआरएस ऑफिसर को भी नई जिम्मेदारी सौंप गई है।

23 एमसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर भी हुआ है। इस संबंध में राज्यपाल के नाम पर कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। सरकार द्वारा जारी तबादले और नियुक्ति के आदेश के तहत आईआरएस ऑफीसर खेड़ा वार्ता सिंह को सचिव (भू-संसाधन सीएएफ/पीडी) पद पर नियुक्त किया गया है।

इन आईएफएस अधिकारियों का तबादला हुआ

आईएफएस ऑफिसर अनुराग बाजपाई को पीसीसीएफ (HoFF) और टेक्सटाइल, कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।  आईएफएस अफसर आरके अमरजीत सिंह को सीएएफ/ सेंट्रल सर्कल के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विशेष सचिव और सीएफ उत्तरी सर्कल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

34 आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी 

आईएएस ऑफिसर अरुण कुमार सिंह को  प्रमुख सचिव कृषि, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के पद पर नियुक्त किया गया है। आर दिनेश सिंह को को कमिश्नर कम सेक्रेटरी एआर/एमएएचयूडी और कमिश्नर (DE) के पद पर नियुक्त किया गया है। देवेश दीवाल को कमिश्नर कम सेक्रेटरी टूरिज्म के पद पर नियुक्त किया गया है। एन जॉय सिंह को आर्ट एंड कल्चर/आईपीआर के कमिश्नर कम सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। चीफ इलेक्टॉरल ऑफीसर चीफमणिपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें चुनाव आयुक्त सह सचिव के पद पर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। अन्ना आरमबाम को सोशल वेलफेयर के  डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। रंजन युमनाम को इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। आशीष दास को ऊखरूल के डिप्टी कमिश्नर पद पर भेजा गया है।

अधिकारियों के स्थानंतरण की लिस्ट 

Gic5AGCbUAA0T8O (1) (1)