तमिलनाडु में नौकरशाही फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने एक साथ पांच आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण (IAS Transfer) किया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव एस. मुरुगनांथम ने तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत आयुक्त और निदेशक समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव किया गया है।
14 जनवरी को जारी शासकीय आदेश के तहत टेक्निकल एजुकेशन का नया निदेशक आईएएस अधिकारी डॉ एस विसकान को बनाया गया है। इससे पहले वह प्रबंध निदेशक, तमिलनाडु राज्य वाणिज्यिक निगम का पदभार संभाल रहे थे। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने का निर्देश भी दिया गया है।
तकनीकी शिक्षा आयुक्त बदले गए
आईएएस अधिकारी इनोसेंट दिव्या को तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम में पर्यटन प्रबंध आयुक्त या निदेशक पद पर पदस्थ किया गया है। इससे पहले वह आयुक्त तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी। तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम में पर्यटन प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत था. क्रिस्टुराज को स्थानांतरित करके तमिलनाडु स्टेट मोटर्स कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का पदभार सौंपा गया है।
इन आईएएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी
आईएएस अधिकारी एस. उमा को चिकित्सा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले वह सचिव स्पेशल प्रोजेक्ट्स इंप्लीमेंटेशन डिपार्टमेंट का पदभार संभाल रहीं थी। डिपार्टमेंट ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट सचिव पद की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी टी रत्ना को सौंपी गई है, जो पहले अतिरिक्त सरकार सचिव ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पद पर कार्यरत थी। वह के.एम सरयू का स्थान ग्रहण करने वाली हैं।
आईएएस तबादले का आदेश देखें





