Thu, Dec 25, 2025

आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनियों पर की छापेमार कार्रवाई

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनियों पर की छापेमार कार्रवाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार (22 दिसंबर) को चीनी मोबाइल कंपनियों (शाओमी, वनप्लस और ओप्पो) के 15 अलग-अलग स्थानों पर छापे मार कार्रवाई की हैं। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ कर चोरी की शिकायत मिल रही थी।

यह भी पढ़े…Mandsaur news: सूदखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त

हम आपको बता दें कि आयकर विभाग ने सुबह करीब 9 बजे से दिल्ली-एनसीआर, मुंबई ,नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, कर्नाटक समेत 15 जगहों पर तलाशी ली जा रही है। इन कंपनियों के कई वरिष्ठ अधिकारियों, डायरेक्टर्स, CFO समेत अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।

यह भी पढ़े…MPPSC : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जल्द जारी हो सकेंगे मुख्य परीक्षा 2019-20 के परिणाम

मिली जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों के मैन्यूफैक्चररिंग, गोदाम और अन्य ऑफिस में पर आईटी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है, अभी आगे की कार्रवाई जानकारी आना बाकी हैं। ज्ञातव्य हैं कि अगस्त 2021 में आईटी विभाग ने ZTE के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। इस दौरान टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था।