Wed, Jan 7, 2026

MEA Advisory on Venezuela: वेनेजुएला के हालात पर भारत सरकार सतर्क, नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह, हेल्पलाइन जारी

Written by:Ankita Chourdia
Published:
MEA Advisory on Venezuela: विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने वहां रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।
MEA Advisory on Venezuela: वेनेजुएला के हालात पर भारत सरकार सतर्क, नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह, हेल्पलाइन जारी

दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में बदलते घटनाक्रम और मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार देर रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीय नागरिक मौजूदा परिस्थितियों में वेनेजुएला की गैर-आवश्यक यात्रा करने से बचें। यह सलाह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई है।

भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें नागरिक

विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में पहले से मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है। एडवाइजरी के मुताबिक, वहां रह रहे भारतीयों को अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।

मंत्रालय ने जोर देकर कहा है कि किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए नागरिक तुरंत काराकास (Caracas) स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करें। दूतावास वहां के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और नागरिकों की मदद के लिए तत्पर है।

सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता

सरकारी सूत्रों के अनुसार, वेनेजुएला में हालिया दिनों में हुए घटनाक्रमों ने सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ाई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह परामर्श जारी किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वेनेजुएला में भारतीय समुदाय

आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो वेनेजुएला में भारतीय समुदाय की संख्या बहुत अधिक नहीं है, लेकिन उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। आंकड़ों के मुताबिक, वहां लगभग 50 गैर-निवासी भारतीय (NRI) और करीब 30 भारतीय मूल (PIO) के व्यक्ति निवास करते हैं। सरकार ने इन सभी से दूतावास के साथ समन्वय बनाए रखने की अपील की है।

मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि जो लोग निकट भविष्य में वेनेजुएला जाने की योजना बना रहे हैं, वे फिलहाल अपनी यात्रा टाल दें और स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें।