MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, कई रद्द, देखें पूरा रूट-शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
धनबाद दिल्ली स्पेशल 13 जनवरी तक हर शनिवार मंगलवार और 03310 दिल्ली धनबाद स्पेशल 14 जनवरी 2026 तक हर रविवार बुधवार को चलेगी।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस हफ्ते से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, कई रद्द, देखें पूरा रूट-शेड्यूल

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने दिसंबर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है और कईयों को रद्द किया गया है ।इसमें हैदराबाद से गोरखपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन अब 30 जनवरी तक और गोरखपुर-हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस एक फरवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है।

दिसंबर 2025 में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08243 बिलासपुर-वलसाड शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 18 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 08244 वलसाड-बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन वलसाड से 19 दिसम्बर 2025 से 09 जनवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 06181 कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 18 से 25 दिसंबर तक (02 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरुवार को 2.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06182, जयपुर-कोयम्बटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 21 से 28 दिसंबर तक (02 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को 22.05 बजे रवाना होकर बुधवार को 8.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 07121 चेर्लापल्ली से कोल्लम जंक्शन से 20 दिसंबर को और 07123 एचएस नांदेड़ से कोल्लम जंक्शन से 24 दिसंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 07118 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली से 15 दिसंबर और 07120 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली 19 दिसंबर और 2 जनवरी को चलेगी।गाड़ी संख्या 07122 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली 22 दिसंबर और 07124 कोल्लम जंक्शन से एचएस नांदेड़ 26 दिसंबर को चलेगी
  • गाड़ी संख्या 04062 का संचालन दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से 21, 24, 27 और 30 दिसंबर को सुबह 8:10 बजे से चलकर अगले दिन रात 00:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04061  साबरमती से 22, 25, 28 और 31 दिसंबर 2025 को सुबह 5:15 बजे से चलकर ट्रेन रात 11:30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08403 का संचालन पुरी रेलवे स्टेशन से 15 दिसंबर 2025 को सुबह 11:45 बजे से चलकर अगले दिन रात 20:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08404 दिल्ली जंक्शन से 16 दिसंबर 2025 को रात 23:00 बजे से चलतक तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09304 डॉ. आंबेडकर नगर-तोकुर स्पेशल ट्रेन रविवार 21 और 28 दिसंबर 2025 को शाम 16.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से चलकर मंगलवार की रात 03.00 बजे तोकुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09303 तोकुर-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन मंगलवार 23 एवं 30 दिसम्बर 2025 को तोकुर से सुबह 05.00 बजे से चलकर बुधवार को दोपहर 15.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08403 पुरी-दिल्ली स्पेशल 15 दिसंबर को पुरी से 11:45 बजे खुलकर मंगलवार को 20:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08404 दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल मंगलवार की रात 23:00 बजे दिल्ली स्टेशन से खुलकर अगले दिन पुरी पहुंचेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी

  • गाड़ी संख्या 03311 धनबाद चंडीगढ़ स्पेशल अ 13 जनवरी तक हर मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 03312 चंडीगढ़ धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर से 15 जनवरी तक हर रविवार गुरुवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03677 धनबाद गोरखपुर स्पेशल 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक हर रविवार और ट्रेन संख्या 03678 गोरखपुर धनबाद स्पेशल 15 दिसंबर से 12 जनवरी 2026 तक हर सोमवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03379 धनबाद–लोकमान्य तिलक स्पेशल 16 दिसंबर से 13 जनवरी को हर मंगलवार और 03380 लोकमान्य तिलक धनबाद स्पेशल 18 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03309 धनबाद–दिल्ली स्पेशल 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक हर शनिवार मंगलवार और 03310 दिल्ली–धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक हर रविवार बुधवार को चलेगी।
  • हैदराबाद डेक्कन-गोरखपुर एक्सप्रेस (07075) ट्रेन अब 30 जनवरी तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन हर शुक्रवार को 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी व 30 जनवरी को चलेगी। 30 जनवरी को मंदमारि स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद, मुदखेड़, पूर्णा, अकोला, इटारसी होकर निकाली जाएगी।
  • गोरखपुर हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस (07076) अब एक फरवरी 2026 तक कर दिया गया है। यह ट्रेन 01 फरवरी 2026 को परिवर्तित मार्ग इटारसी, अकोला, पूर्णा, मुदखेड़, सिकंदराबाद होकर चलेगी।

दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी ये ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 15 , 22 , 29 दिसंबर, 5, 12 , 19 , 26 जनवरी, 2 , 9 , 16 और 23 फरवरी को रद्द।
  • गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस दिसंबर से 24 फरवरी तक शनिवार को रद्द ।
  • गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 27.02.206 तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 01.03.26 तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28.02.26 तक रद्द।
  • गाड़ी संख्या 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12 फरवरी 2026 तक, 12596 आनंद विहार-गोरखपुर 13 फरवरी तक निरस्त।
  • 22406 आनंद विहार-भागलपुर 17, 24, 31 दिसंबर और 7, 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18, 25 फरवरी को निरस्त की गई है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।