MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

रेल यात्री कृपया ध्यान दें! 21 से 28 दिसंबर के बीच चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, यहां देखें रूट व शेड्यूल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन 2 फेरे लगाएगी। इससे कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, सिराथू और भरवारी क्षेत्र के यात्रियों को मुंबई आने जाने में आसानी होगी।
रेल यात्री कृपया ध्यान दें! 21 से 28 दिसंबर के बीच चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, यहां देखें रूट व शेड्यूल

Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके अलावा 23 से 26 दिसंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और 27 दिसंबर को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर और नागपुर मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है ।इनमें रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़, गोंदिया, इतवारी, बालाघाट और झारसुगुड़ा को जोड़ने वाली मेमू और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।इन सभी ट्रेनों का रूट व पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है, यात्री टिकिट बुकिंग से पहले चेक कर सकते है या फिर रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

21 से 28 दिसंबर बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 06182, जयपुर-कोयम्बटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 21 से 28 दिसंबर तक (02 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को 22.05 बजे रवाना होकर बुधवार को 8.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 07274, मचिलीपट्टनम-अजमेर उर्स स्पेशल 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को 10.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 15.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07275, अजमेर- मचिलीपट्टनम ट्रेन 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को 08.25 बजे अजमेर से रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे मचिलीपट्टनम पहुंचेगी।यह ट्रेन विजयवाड़ा, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर,चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, , नसीराबाद और अजमेर समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  3. गाड़ी संख्या 07733 काचीगुडा–मदार उर्स स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को 23.30 बजे रवाना होकर गुरुवार को 13.00 बजे मदार पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 07734 मदार–काचीगुडा उर्स स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को 18.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।मलकाजगिरि, कामारेड्डी, धर्माबाद, वाशिम, अकोला, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, , नसीराबाद और अजमेर समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  4. गाड़ी संख्या 07731 हैदराबाद अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर 2025 को 11.30 बजे रवाना होकर गुरुवार को 02.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 07732 अजमेर–हैदराबाद ट्रेन 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को 18.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 11.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह सिकंदराबाद, मलकाजगिरि, निजामाबाद, नांदेड, पूर्णा जं., बसमत, , वाशिम, अकोला, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, चित्तौड़गढ़ और नसीराबाद समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  5. गाड़ी संख्या 07735 तिरुपति – अजमेर उर्स स्पेशल 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को 12.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 02.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 07736 अजमेर- तिरुपति ट्रेन उर्स स्पेशल 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को 20.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 13.30 बजे तिरुपति पहुंचेगी।यह ट्रेन रेणिगुट्टा, नेल्लोर, ओंगोल, , तेनाली, विजयवाड़ा, डोर्नकल जं., वारंगल, नागपुर, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व नसीराबाद समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  6. गाड़ी संख्या 09027 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट उर्स स्पेशल 22 व 25 दिसंबर 2025 को सोमवार व गुरुवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.20 बजे अजमेर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 09028 अजमेर–बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 23 व 26 दिसंबर 2025 को मंगलवार व शुक्रवार को 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।बोरीवली, पालघर, वलसाड, सूरत, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04119 कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए हर सोमवार को 22 से 29 दिसंबर तक चलेगी ।यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से ट्रेन दोपहर 1 बजे रवाना होकर फतेहपुर ,भरवारी रेलवे स्टेशन से होते हुए अगले दिन मंगलवार को दोपहर 2:44 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04120 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कानपुर सेंट्रल के लिए हर मंगलवार को 23 से 30 दिसंबर तक दो फेरे लगाएगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 4:55 बजे रवाना होकर प्रयागराज, भरवारी रेलवे स्टेशन,सिराथू स्टेशन से होकर बुधवार रात 8:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
  8. गाड़ी संख्या 06043 कोयंबटूर से 24 दिसंबर बुधवार को 11: 15 बजे ट्रेन चलकर 26 दिसंबर की रात 12 बजकर 05 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 06044 30 दिसंबर मंगलवार रात साढ़े दस बजे हरिद्वार से कोयंबटूर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रुड़की, गाजियाबाद, निजामुद्दीन, मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, बडोदरा,उधना, पनवेल, , मडगांव, उडुपी, मंगलौर, कन्नूर, कोझिकोड समेत कई स्टेशन पर रुकेगी।

27-28 दिसंबर को रद्द रहेगी छत्तीसगढ़ की ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग–गोंदिया मेमू ,68743 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू,68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू , 68742 गोंदिया–दुर्ग मेमू,58205 रायपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर, 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू ,68729 रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू 68721 रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू रायपुर ,68723 डोंगरगढ़–गोंदिया मेमू डोंगरगढ़ 27 दिसंबर और 68709 रायपुर–डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी 68711 डोंगरगढ़–रायपुर मेमू , 68713 गोंदिया–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, 68714 मेमू नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बालाघाट मेमू, 68715 बालाघाट–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–गोंदिया मेमू 68730 डोंगरगढ़–रायपुर मेमू, 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–रायपुर पैसेंजर ,68724 गोंदिया–रायपुर मेमू 28 दिसंबर और 68712 गोंदिया–डोंगरगढ़ मेमू 28 दिसंबर को रद्द किया गया है।

जनवरी तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक, 03310 दिल्ली- धनबाद स्पेशल 24 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक, 03311 धनबाद- चंडीगढ़ स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक जबकि 03312 चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।