प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के असम (Assam) दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान वे गुवाहाटी में शहीद स्मारक पर पहुंचे, जहां उन्होंने असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ के नामरूप में आयोजित एक पब्लिक रैली में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के अमोनिया-यूरिया परियोजना की आधारशिला रखी और कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए बड़ा दिन है। नामरूप और डिब्रूगढ़ जिस सपने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह आज पूरा हो रहा है। इस पूरे इलाके में इंडस्ट्रियल प्रोग्रेस का एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है। डिब्रूगढ़ आने से पहले गुवाहाटी में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। हर कोई कह रहा है कि असम ने विकास की नई रफ्तार पकड़ ली है। आप अभी जो अनुभव कर रहे हैं वह तो बस शुरुआत है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा, जरा सोचिए, बीजेपी सरकार के आने के बाद ही किसानों की भलाई का काम क्यों हो रहा है? पुरानी फैक्ट्रियों में टेक्नोलॉजी आउटडेटेड हो गई और कांग्रेस सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस वजह से नामरूप की कई यूनिट बंद होती रहीं। कांग्रेस को इस समस्या का कभी कोई हल नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार उन समस्याओं को भी हल कर रही है जो कांग्रेस ने बनाई थीं। उन्होंने इतना बुरा काम किया कि 11 साल की कड़ी मेहनत के बाद भी, मुझे अभी भी बहुत काम करना बाकी है। अगर साल 2014 की बात करें तो पूरे देश में सिर्फ 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का प्रोडक्शन हुआ था। पिछले 10-11 सालों की कड़ी मेहनत के बाद यह प्रोडक्शन बढ़कर लगभग 306 लाख मीट्रिक टन हो गया है।
पीएम मोदी ने पुतिन को गिफ्ट में दी गई असम की ब्लैक का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में भारत आए थे। जब मैं उनसे दिल्ली में मिला, तो मैंने गर्व से उन्हें असम की ब्लैक टी गिफ्ट की। हम हर उस काम को प्राथमिकता देते हैं जिससे असम की इज्जत बढ़े। लेकिन जब BJP ऐसा करती है, तो सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी को होता है।
भूपेन दा को भारत रत्न मिलने का कांग्रेस ने किया विरोध- पीएम मोदी
जब BJP ने भूपेन दा को भारत रत्न दिया, तो कांग्रेस ने खुलकर इसका विरोध किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सिंगर्स और डांसर्स को भारत रत्न दे रहे हैं। क्या यह भूपेन दा का अपमान नहीं है? क्या यह आर्ट और कल्चर का अपमान नहीं है? क्या यह असम का अपमान नहीं है? इसी सरकार ने दशकों तक चाय समुदाय को जमीन के अधिकार नहीं दिए। BJP ने उन्हें जमीन के अधिकार और इज्जत की जिंदगी दी। मैं एक ‘चायवाला’ हूं। अगर मैं यह नहीं करूंगा, तो और कौन करेगा?
The Bhoomi Pujan of the Ammonia-Urea Fertilizer Project in Namrup will empower our hardworking farmers. It will boost the agriculture sector across Assam and the Northeast. https://t.co/U0yiOB10zL
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2025





