Indian Railway Special Train :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने जुलाई महीने में 2 दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो यूपी, बिहार,झारखंड, छत्तीसगढ़ और एमपी के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी।मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब अयोध्या के रास्ते से वाराणसी तक एक्सटेंड कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत आवश्यक विकास कार्यों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया मेमू एक्सप्रेस (18175/18176) 18 अगस्त से 10 सितंबर तक, चर्लपल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस (17007) 26 अगस्त और 9 सितंबर, दरभंगा–चर्लपल्ली एक्सप्रेस (17008) 29 अगस्त और 12 सितंबर, विशाखापट्टनम–बनारस एक्सप्रेस (18523) 27, 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर और बनारस–विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (18524) 28 अगस्त, 1, 8 और 11 सितंबर तक रद्द रहेगी।
जुलाई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 11 जुलाई से नौ अगस्त तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। आसनसोल से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। शाम 6:32 पर जसीडीह व देर रात 1:30 पर पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 10 अगस्त तक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। पटना से देर रात 2:50 पर प्रस्थान कर सुबह 7:23 पर जसीडीह व दिन 10:30 पर आसनसोल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08797 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 07, 14, 21 और 28 जुलाई को कुल 04 ट्रिप चलेगी। ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 15:30 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पटना से 08, 15, 22 और 29 जुलाई को कुल 04 ट्रिप चलेगी। ट्रेन पटना से शाम 5:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से 17.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को 4 ट्रिप के लिए मधुपुर से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 03158 बनारस-मधुपुर अनारक्षित स्पेशल 15, 22, 29 जुलाई और 5 अगस्त को बनारस से पूरे 4 ट्रिप के लिए बनारस से रात 1:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन – शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को आसनसोल से 17.00 बजे खुलकर 18.32 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात्रि 01.30 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 10.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन – शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को पटना से 02.50 बजे खुलकर 07.23 बजे जसीडीह रूकते हुए 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।.
- गाड़ी सं. 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 09.07.2025 से 10.08.2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे शाहपुर पटोरी, 03.10 बजे बरौनी, 03.40 बजे बेगुसराय, 05.15 बजे मुंगेर, 06.40 बजे सुलतानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 से 11.08.2025 तक प्रतिदिन देवघर से 18.45 बजे खुलकर 21.28 बजे सुलतानगंज, 23.15 बजे मुंगेर, अगले दिन 00.08 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.30 बजे शाहपुर पटोरी, 02.30 बजे हाजीपुर, 05.00 बजे छपरा एवं 09.30 बजे गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11, 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई, 01 एवं 04 अगस्त, 2025 (शुक्रवार एवं सोमवार) को गोंदिया से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 12, 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई, 02 एवं 05 अगस्त, 2025 (शनिवार एवं मंगलवार) को मधुपुर से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03480 जमालपुर-सुलतानगंज श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जमालपुर से 09.05 बजे खुलकर 10.45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03479 सुलतानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन सुलतानगंज से 11.15 बजे खुलकर 12.40 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03442 जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 एवं 27 जुलाई, 03 एवं 10 अगस्त, 2025 (रविवार) को जमालपुर से 05.10 बजे खुलकर 10.10 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03441 देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 एवं 27 जुलाई, 03 एवं 10 अगस्त, 2025 (रविवार) को देवघर से 15.45 बजे खुलकर 22.05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 एवं 27 जुलाई, 03 एवं 10 अगस्त, 2025 (रविवार) को देवघर से 10.45 बजे खुलकर 12.40 बजे गोड्डा पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 एवं 27 जुलाई, 03 एवं 10 अगस्त, 2025 (रविवार) को गोड्डा से 13.15 बजे खुलकर 15.05 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03501/03502 जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह एमईएमयू स्पेशल (प्रतिदिन):- गाड़ी सं. 03501 जसीडीह-बैद्यनाथधाम स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 04.30 बजे खुलकर 04.45 बजे बैद्यनाथघाम पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03502 बैद्यनाथधाम-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन बैद्यनाथघाम से 04.55 बजे खुलकर 05.10 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03504 बैद्यनाथधाम-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन बैद्यनाथघाम से 13.05 बजे खुलकर 13.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03503 जसीडीह-बैद्यनाथधाम स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 13.35 बजे खुलकर 13.50 बजे बैद्यनाथघाम पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन बैद्यनाथघाम से 22.00 बजे खुलकर 22.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 21.25 बजे खुलकर 21.45 बजे बैद्यनाथघाम पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03146 जसीडीह-दुमका स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 08.50 बजे खुलकर 10.30 बजे दुमका पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03145 दुमका-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन दुमका से 10.45 बजे खुलकर 12.40 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03148 जसीडीह-दुमका स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 18.00 बजे खुलकर 19.50 बजे दुमका पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 03148 जसीडीह-दुमका स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 18.00 बजे खुलकर 19.50 बजे दुमका पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 03147 दुमका-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन दुमका से 20.05 बजे खुलकर 21.50 बजे जसीडीह पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 03507 देवघर-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन देवघर से 08.20 बजे खुलकर 08.35 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03508 जसीडीह-देवघर स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 22.05 बजे खुलकर 22.20 बजे देवघर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 03150 जसीडीह-गोड्डा स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे गोड्डा पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 03149 गोड्डा-जसीडीह स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक प्रतिदिन गोड्डा से 15.00 बजे खुलकर 17.05 बजे जसीडीह पहुंचेगी ।
- गाड़ी सं. 07540 कटिहार-मनिहारी स्पेशल 01.07.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन कटिहार से 20.30 बजे खुलकर 21.30 बजे मनिहारी पहुंचती है।
- गाड़ी सं. 07539 मनिहारी-कटिहार स्पेशल 02.07.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन मनिहारी से 05.00 बजे खुलकर 06.00 बजे कटिहार पहुंचती है।
वंदे भारत पर अपडेट
- मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अब अयोध्या के रास्ते से वाराणसी तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 28 अगस्त 2025 से मेरठ से खुलकर वाराणसी कैंट तक जाएगा।यह 782 किलोमीटर की दूरी महज 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी।
- गाड़ी संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे खुलेगी फिर 8.40 बजे मुरादाबाद, 10.11 बजे बरेली स्टेशन, दोपहर 1.55 बजे लखनऊ और 3.55 में अयोध्या धाम होते हुए शाम को 6.25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 22489 सुबह 9.10 बजे वाराणसी कैंट से रवाना 11.40 बजे अयोध्या धाम, दोपहर 1.30 बजे लखनऊ, शाम 5.15 बजे बरेली, 6.50 बजे मुरादाबाद के रास्ते रात को 9.05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





