इंदौर शहर में दूषित पानी के कारण हुई मौत और बीमारी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी विकसित भारत का सपना दिखा रही है और इंदौर को तो कई बार सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है। ऐसे शहर में पीने के दूषित पानी से लोगों की जान जाती है तो इससे बड़ी विसंगति क्या होगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग एक तरफ तो गंगा यमुना को साफ करने की बात करते हैं, दूसरी तरफ अरावली के पहाड़ काट रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी नेता लगातार झूठ बोलते हैं और इंदौर की घटना पर जवाबदेही तय करने की बजाय जब मंत्रियों से सवाल पूछे गए तो वो पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं।
पीने का पानी बना ज़हर
देश के सबसे स्वच्छ शहर के खिताब पर लगातार आठ बार कब्जा जमाने वाले इंदौर में दूषित पेयजल से बड़ा हादसा हुआ है। भागीरथपुरा इलाके में नर्मदा जल पाइपलाइन में लीकेज के कारण सीवेज का पानी मिलने से डायरिया और उल्टी-दस्त की महामारी फैल गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 4 लोगों की मौत हुई है और 149 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अनाधिकारिक रूप से तेरह लोगों की मौत की बात कही जा रही है और हज़ार से अधिक लोग बीमार हैं। इनमें से कई अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हमने कई बार सुना है कि देश के कुछ शहरों को सफाई या उससे जुड़ी उपलब्धियों के लिए कई अवॉर्ड मिले हैं। इंदौर भी ऐसा ही एक शहर है जहां नगर निगम को कई बार सफाई के लिए अवॉर्ड मिले हैं। फिर भी पीने के पानी की हालत इतनी खराब है कि जिसने भी वह पानी पिया उसकी मौत हो गई और कई लोग बीमार पड़ गए हैं। जब भाजपा से इस बारे में सवाल किया गया तो जवाब देने के बजाय उन्होंने कैसा व्यवहार किया ये सभी देख रहे हैं। ये वही लोग हैं जिनोंने कहा था कि वे मां गंगा को साफ करेंगे। आज अगर कोई मां गंगा का पानी पी ले तो वो बीमार पड़ जाएगा। अगर कोई दिल्ली में यमुना नदी में नहा ले तो उसे खुजली हो जाएगी। तो हम ऐसे लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं जो नदियों को साफ करने के बारे में झूठ बोलते हैं और जो अरावली पहाड़ियों को काटने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जाए तो लगातार सिर्फ झूठ बोल रहे हैं।





