पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने एक साथ 22 आईपीएस अफसरों को तबादला (IPS Transfer) किया है। रूपनगर भटिंडा और खन्ना में नए एसएसपी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा डीआईजी, एआईजी, आईजीपी समेत कई पदों के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार संभालने का निर्देश भी दिया गया है। 10 जनवरी को इससे संबंधित आदेश गृह मामलों के विभाग ने जारी कर दिया है।
स्पेशल डीजीपी मानवधिकार पंजाब पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी नरेश कुमार को स्थानांतरित करके पीएसएचआरसी चंडीगढ़ स्पेशल डीजीपी पद पर नियुक्त किया गया है। अमरदीप सिंह स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक और रोड सेफ्टी पंजाब को डीजीपी जन शिकायत प्रभाग पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कौशतुभ शर्मा आईजीपी, एएनटीएफ को एडीजीपी मानव अधिकार बनाया गया है।
इन जिलों को मिले नए एसएसपी
मनिंदर सिंह को एसएसपी रूपनगर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले इस पद पर गुलनीत सिंह कार्यरत थे, जिन्हें डीआईजी काउंटर इंटेलीजेंस पद पर भेजा गया है। भटिंडा का नया एसएसपी ज्योति यादव को बनाया गया है, जो पहले एसएसपी खन्ना पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। एसएसपी खन्ना पद पर दर्पण अहवालिया को नियुक्त किया गया है। एसएसपी भटिंडा पद पर कार्यरत अमनीत कोंडल को डीआईजी कार्मिक पंजाब पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उन्हें डीआईजी सोशल मीडिया पंजाब चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
इन आईपीएस अफसरों का भी तबादला हुआ
- डीआईजी फरीदकोट रेंज पद पर कार्यरत जगदाले निलंबरी विजय को डीजीपी एएनटीएफ पंजाब एसएएस नगर पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें आईजीपी फरीदकोट रेंज पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
- राजपाल सिंह, डीआईजी पीएपी-2 जालंधर को स्थानांतरित करके आईजीपी क्राइम पंजाब पद पर भेजा गया है। उन्हें आईजीपी पीएपी-2 चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
- स्नेहदीप शर्मा को डीआईजी एजीटीएफ लुधियाना पद पर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा डीआईजी फिरोजपुर रेंज का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है। बोर्ड रेंज अमृतसर के डीआईजी संदीप गोयल होंगे।
- जसदेव सिंह सिद्धू एसपी सिक्योरिटी पंजाब राज भवन चंडीगढ़ को डीआईजी सिक्योरिटी पंजाब लोक भवन चंडीगढ़ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संदीप कुमार गर्ग को डीआईजी इंटेलिजेंस पद पर भेजा गया है।
- ध्रुव दहिया एआईजी काउंटर इंटेलीजेंस को इंटरनल सिक्योरिटी के डीआईजी पद पर पदस्थित किया गया है।
- अखिल चौधरी, एआईजी एडमिनिस्ट्रेशन एमटीएफ पंजाब को डीआईजी एमटीएफ पंजाब पद पर नियुक्त किया गया है।
- सीडीओ पटियाला डीआईजी पद की जिम्मेदारी गुरप्रीत सिंह को सौंपी गई है।
- डीआईजी क्राइम बीओआई पद पर सरबजीत सिंह को नियुक्त किया गया है।
- एडिशनल सीपी लुधियाना पद पर रुपिंदर सिंह को भेजा गया है, जो डीसीपी, सिटी लुधियाना पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
- डीआईजी EOW, विजिलेंस ब्यूरो पद पर हरप्रीत सिंह जग्गी को नियुक्त किया गया है।





