Wed, Dec 31, 2025

बेंगलुरु पहुंचे PM मोदी, देश के 5वें वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी; नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का किया अनावरण

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
बेंगलुरु पहुंचे PM मोदी, देश के 5वें वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी; नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का किया अनावरण

बेंगलुरु, डेस्क रिपोर्ट | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) आज बेंगलुरु दौरे पर हैं। जहां वो कर्नाटकवासियों को देश के 5वें वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य कई सौगात देंगे। दरअसल, आज पीएम मोदी चैन्नई से मैसूर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री समेत अन्य कई बड़े नेता उपस्थित रहें। बता दे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस, प्रशासन ने तैयारियां की है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की भारी बल तैनात है। साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले कई राज्यों का दौरा कर उन्हें कई बड़ी सौगातें दे चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। साथ ही, आम लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें – Rashifal 11 November 2022 : शुक्र आज करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश, 4 राशियों पर कृपा, मान-सम्मान में वृद्धि, यह राशियां रहें सावधान, जानें 12 राशियों का भविष्यफल 

PM मोदी ने सबसे पहले बेंगलुरु के विधायक भवन में कनकदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित किया। यहां से 12 बजे वो सीधे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां पहुंचकर नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। बता दे इस हवाई अड्डे की खास बात यह है कि यहां एक साथ 25 लाख लोग इक्कठा हो सकते हैं और अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। इस नए हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 100 काउंटर बनाए गए है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इससे पर्यटन, उद्योग, आईटी और बीटी क्षेत्रों को भी काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के DA में 15 फीसद की वृद्धि, कैबिनेट ने दी मंजूरी, 5 महीने के एरियर का होगा भुगतान, खाते में बढ़ेगी राशि 

बेंगलुरु दौरे पर पहुंचने से एक दिन पहले PM मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैं कल, 11 नवंबर को बेंगलुरु में रहने के लिए उत्सुक हूं। मैं श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था में कड़ाई की गई है। पूरे शहर में 3 हजार से भी ज्यादा पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चारों तरफ की सीमाएं सील कर दी गई हैं। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है जो कि लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। नगर में आने वाले सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Guava Benefits: सर्दियों में अमरूद खाने से होते हैं जबरदस्त फायदे, जानें