Hindi News

23 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का केरल दौरा, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, पढ़ें पूरी खबर

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
Last Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को केरल दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान नवाचार और उद्यमिता केंद्र की आधारशिला रखेंगे, चार नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे।
23 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी का केरल दौरा, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, पढ़ें पूरी खबर

केरल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। हाल ही में हुए ​राज्य निकाय चुनाव में एनडीए ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद पार्टी का मनोबल बढ़ गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को केरल दौरे पर जा रहे हैं।

बता दें कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी राज्य को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। यह परियोजनाएं रेल संपर्क, शहरी आजीविका, विज्ञान और नवाचार, लोक-केंद्रित सेवाएं और उन्नत स्वास्थ्य सेवा सहित प्रमुख सेक्टरों को कवर करती हैं, जो समावेशी विकास, प्रौद्योकीय उन्नति और नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता को दर्शाती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी केरल को इन विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • प्रधानमंत्री रेल संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार नई रेल सेवाओं को झंडी दिखाएंगे, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन शामिल हैं।
  • पीएम मोदी शहरी आजीविका को सुदृढ़ करने के प्रयासों के तहत पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेंगे, जो स्ट्रीट वेंडरों के लिए वित्तीय समावेशन के अगले चरण की शुरुआत है।
  • प्रधानमंत्री केरल के स्ट्रीट वेंडरों सहित एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण भी वितरित करेंगे।
  • विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता केंद्र की आधारशिला रखेंगे।
  • पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम के श्री चित्रा तिरुनल आयुर्वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला रखेंगे।
  • प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में पूजप्पुरा के नए डाकघर का भी उद्घाटन करेंगे।