Hindi News

पी टी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का निधन, घर में संदिग्ध हालात में मिला शव

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के अचानक निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।
पी टी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का निधन, घर में संदिग्ध हालात में मिला शव

शुक्रवार को भारतीय खेल जगत और राजनीति से एक बहुत दुखद खबर सामने आई। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का अचानक निधन हो गया। इस खबर से खेल जगत के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी शोक की लहर फैल गई।

यह घटना उस समय हुई जब पीटी उषा संसद सत्र से लौट रही थीं और घर पर मौजूद नहीं थीं। बताया जा रहा है कि श्रीनिवासन अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ वी. श्रीनिवासन का निधन

मिली जानकारी के अनुसार, वी. श्रीनिवासन शुक्रवार रात करीब एक बजे केरल स्थित अपने घर थिक्कोडी पेरुमलपुरम में अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिवार के लोग और आसपास मौजूद लोग उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत होने की आशंका है। हालांकि, डॉक्टरों की पूरी रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

कौन थे वी. श्रीनिवासन

वी. श्रीनिवासन की उम्र 67 साल थी। उनका जन्म केरल के कुट्टिक्काड पोन्नानी इलाके में हुआ था। वे सीआईएसएफ (CISF) में उप अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने साल 1991 में पीटी उषा से शादी की थी। दोनों दूर के रिश्तेदार भी थे। सरकारी सेवा के साथ-साथ वे पीटी उषा के जीवन में हमेशा उनका साथ देने वाले व्यक्ति रहे। खेल जगत में उन्हें एक शांत, समझदार और सहयोगी इंसान के रूप में जाना जाता था।

पीटी उषा के करियर में रहा बड़ा योगदान

वी. श्रीनिवासन को पीटी उषा की जिंदगी का मजबूत सहारा माना जाता है। जब पीटी उषा खेल के मैदान में देश का नाम रोशन कर रही थीं उस समय श्रीनिवासन हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। चाहे ट्रेनिंग का समय हो या निजी जीवन की मुश्किलें उन्होंने हमेशा पीटी उषा को संभाला। खेल से लेकर राजनीति तक के सफर में पीटी उषा को जो मजबूती और भरोसा मिला, उसके पीछे श्रीनिवासन की अहम भूमिका रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

वी. श्रीनिवासन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पीटी उषा को फोन कर दुख जताया। उन्होंने इस मुश्किल समय में उन्हें हिम्मत रखने की बात कही और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा जी के पति वी. श्रीनिवासन जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने पीटी उषा और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं।