Hindi News

पुलिस नोटिस पर KCR का जवाब, चुनाव में व्यस्तता और उम्र का दिया हवाला, घर पर पूछताछ का प्रस्ताव

Written by:Ankita Chourdia
Published:
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एक मामले में पुलिस के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने नगरपालिका चुनाव में व्यस्तता और CrPC के तहत अपनी 65 वर्ष से अधिक उम्र का हवाला देते हुए जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है और अपने आवास पर पूछताछ का विकल्प सुझाया है।
पुलिस नोटिस पर KCR का जवाब, चुनाव में व्यस्तता और उम्र का दिया हवाला, घर पर पूछताछ का प्रस्ताव

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने जुबली हिल्स पुलिस द्वारा जारी नोटिस का जवाब दे दिया है। एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए कहा था, लेकिन KCR ने व्यस्तता और कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए पुलिस स्टेशन आने में असमर्थता जताई है। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का वादा करते हुए पुलिस को अपने आवास पर ही पूछताछ करने का प्रस्ताव दिया है।

यह मामला अपराध संख्या 243/2024 से जुड़ा है, जिसकी जांच जुबली हिल्स पुलिस कर रही है। ACP पी. वेंकटगिरी ने KCR को 30 जनवरी को पेश होने का नोटिस जारी किया था। KCR ने इस नोटिस का औपचारिक जवाब देते हुए पेशी के लिए कोई और तारीख देने का अनुरोध किया है।

पेशी से इनकार के पीछे KCR की दो बड़ी दलीलें

BRS सुप्रीमो ने अपने जवाब में पुलिस स्टेशन न आ पाने के दो मुख्य कारण बताए हैं। पहला, उन्होंने तेलंगाना में चल रहे नगरपालिका चुनावों में अपनी व्यस्तता का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है और पार्टी अध्यक्ष होने के नाते उन्हें उम्मीदवारों को आधिकारिक बी-फॉर्म जारी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करना है।

इसके अलावा, KCR ने दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 160 का भी हवाला दिया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कानून के अनुसार, 65 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी पुरुष से पुलिस स्टेशन बुलाकर पूछताछ नहीं की जा सकती। ऐसे मामलों में जांच अधिकारी को उनके निवास स्थान पर जाकर ही बयान दर्ज करना चाहिए।

जांच के लिए दिया अपने फार्महाउस का पता

कानूनी दलीलें देने के साथ ही KCR ने जांच में सहयोग का पूरा आश्वासन भी दिया है। उन्होंने पुलिस को विकल्प देते हुए कहा कि वे सिद्दीपेट जिले के मरकूक मंडल स्थित उनके एरावली फार्महाउस (मकान नंबर 3-96) पर आकर उनसे पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि भविष्य में कोई भी नोटिस इसी पते पर भेजा जाए।

अपने पत्र में KCR ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वह कानून का सम्मान करते हैं। वह जांच टीम को पूरा सहयोग देंगे, बशर्ते यह कानूनी प्रक्रियाओं के तहत हो। अब सभी की निगाहें हैदराबाद पुलिस के अगले कदम पर टिकी हैं। यह देखना अहम होगा कि पुलिस KCR की कानूनी दलीलों को स्वीकार करती है या कोई और रास्ता अपनाती है।