Hindi News

अभेद्य किले में तब्दील दिल्ली का कर्तव्य पथ, 10 हजार जवानों की तैनाती, 1000 कैमरा, ड्रोन और स्नाइपर संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड की तैयारियों जोरशोर से चल रही है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है।
अभेद्य किले में तब्दील दिल्ली का कर्तव्य पथ, 10 हजार जवानों की तैनाती, 1000 कैमरा, ड्रोन और स्नाइपर संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस साल होने वाले समारोह के लिए भी कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। टेक्नोलॉजी आधारित यह व्यवस्था खुफिया एजेंसी से प्राप्त आतंकी खतरे के इनपुट्स को ध्यान में रखते हुए की गई है। परेड के दौरान बड़ी संख्या में जनता मौजूद होती है, ऐसे में कोई घटना ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस बार दर्शकों के बैठने वाले क्षेत्रों को भारतीय नदियों का नाम दिया गया है। गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, गोदावरी जैसे नाम से इन क्षेत्रों को पुकारा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वीवीआईपी और वीआईपी जैसे परंपरा को खत्म किया जा सके और सभी के लिए समान व्यवस्था बनी रहे।

कर्तव्य पथ पर सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महाला दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम कर्तव्य पथ पर बहुत स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाकर रखेगी। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरा का बड़ा नेटवर्क कर किया गया है। इन सभी में एडवांस फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम मौजूद है। 10000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे जिनकी 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल पूरी हो चुकी है। हवाई निगरानी के लिए एंटी ड्रोन यूनिट्स तैयार हैं और स्नाइपर टीम ऊंची इमारत पर तैनात रहेगी।

संदिग्ध चीजों को पहचान

कंट्रोल रूम एसआई कुलदीप यादव द्वारा बताया गया की 1000 हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले व्यक्तियों या फिर वाहनों को लेकर यह FRS के जरिए तुरंत ही अलर्ट कर देते हैं। इसके अलावा जिले में जितनी भी होटल, गेस्ट हाउस, किराए से रहने वाले लोग और घरेलू सहायक है उनकी गहन जांच चल रही है। पैदल यात्रियों को तीन स्तर पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाएगा। वाहनों की जांच के लिए इनर, मिडल और आउटर पिकेट्स लगाए गए हैं।

मदद डेस्क की सुविधा

दिल्ली पुलिस ने सभी मेहमानों और टिकट धारकों से अपील की है कि वह निमंत्रण पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित रूट का इस्तेमाल करें। कर्तव्य पथ पर मदद डेस्क स्थापित किए गए हैं जहां से कोई भी व्यक्ति सहायता ले सकता है। किसी भी सैंडिक्त गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी या फिर 112 पर दी जा सकती है। इस गणतंत्र दिवस को सुरक्षित, सुगम और भव्य तरीके से मनाने की कोशिश की जा रही है।