Wed, Dec 31, 2025

Indian Railways में हुआ क्रांतिकारी बदलाव, 100 KM/h की रफ्तार से बनाया रिकाॅर्ड

Published:
Indian Railways में हुआ क्रांतिकारी बदलाव, 100 KM/h की रफ्तार से बनाया रिकाॅर्ड

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे Indian Railways लगातार अपने आप में सुधार करती रहती है और आधुनिकता के स्तर के पायदान पर चढ़ती हुई नजर आ रही है। इस बात से तो सभी अवगत हैं कि भारतीय रेलवे को सबसे अधिक मुनाफा मालवाहक यानी मालगाड़ी से होता है। और इस बार भारतीय रेलवे ने अपनी आधुनिकता का स्तर मालवाहक में दिखाया। दरअसल रेलवे ने पहली बार 100 किमी/घंटे की रफ्तार से डबल स्टैक कंटेनर ट्रैन चलाकर इतिहास रच दिया है, इस ट्रैन का वीडियो भी सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक Varun Dhawan के पास जानें कितनी महंगी लग्जरी कारें और बाइक्स हैं

भारतीय रेलवे Indian Railways ने हरियाणा के न्यू अटेली और गुजरात के न्यू पालनपुर के बीच वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर पर पहली बार 100 किलोमीटर/घंटे की गति से डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाने की उपलब्धि हासिल की है। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेन का वीडिया भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘‘माल ढुलाई में क्रांतिकारी बदलाव!’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ministry of Railways (@railminindia)

यह भी पढ़ें- Jabalpur News : शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में कोबरा नाग ने फैलायी दहशत

बतादें कि ऊपर-नीचे कंटेनर लेकर चलने वाली मालगाड़ी के परिचालन में रेलवे के लिए ये एक बड़ी उपलब्धी है। इससे रेलवे को माल ढुलाई में काफी फायदा मिलेगा और साथ ही साथ एक बार में दोगुने से भी ज्यादा सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाने में सहायता मिलेगी।