Hindi News

School Holidays: छात्रों को बड़ी राहत, इन राज्यों में बढ़ी छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

Written by:Pooja Khodani
Published:
SCHOOL HOLIDAYS : उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। वहीं हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
School Holidays: छात्रों को बड़ी राहत, इन राज्यों में बढ़ी छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

घने कोहरे, कोल्ड वेव और गिरते तापमान को देखते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अवकाश की अवधि को बढ़ा दिया है। जहां यूपी में कुछ जिलों में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 3 से 4 दिन की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने भी 17 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। 18 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश रविवार है, ऐसे में 19 जनवरी, सोमवार से स्कूल खुलेंगे।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में 17-18 जनवरी तक कोल्ड वेव और कड़ाके की ठंड का असर बना रहेगा। 20 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 18 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। 18-19 जनवरी को बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जिलों में बढ़ी छुट्टियां

  • बदायूं: जनपद में प्री प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक संचालित समस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्डों से संचालित मान्यता प्राप्त स्कूलों में 17 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।
  • प्रयागराज: माघ मेला और मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की बढ़ने वाली भीड़ को देखते डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों (परिषदीय/बोर्ड/CBSE/ICSE ) को 20 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
  • गौतमबुद्ध नगर व बरेली: जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षक स्कूल आकर विभागीय कार्य पूरा करेंगे।
  • सहारनपुर व बिजनौर: कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियों को 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। यह अवकाश कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों के लिए रहेगा।
  • रामपुर व मुजफ्फरनगर: बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे।
  • संभल, शामली व पीलीभीत: बढ़ती ठंड और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
  • मुरादाबाद: जिला प्रशासन परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय स्कूलों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और अन्य सभी बोर्ड में 17 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए रहेगा। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना होगा।

हरियाणा में बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश

कड़ाके की ठंड के मद्देनजर हरियाणा के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 17 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। 18 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश रविवार है, ऐसे में 19 जनवरी से स्कूल अपने निर्धारित समय पर संचालित होंगे। इस संबंध में 15 जनवरी 2026 को विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है। इससे पहले सभी निजी और सरकारी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए 1 से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। कक्षा 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल अनुसार होंगे।

SCHOOL HOLIDAY ORDER