MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

‘आई एम सॉरी…’, इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद शशि थरूर को यह क्यों कहना पड़ा

Written by:Mini Pandey
Published:
‘आई एम सॉरी…’, इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद शशि थरूर को यह क्यों कहना पड़ा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने मैच के दौरान अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और जुनून का प्रदर्शन किया। थरूर ने ट्वीट कर कहा, “शब्द मुझे निराश कर रहे हैं। क्या शानदार जीत! टीम इंडिया की सीरीज जीतने वाली इस जीत के लिए मैं पूरी तरह उत्साहित और खुश हूं! मैदान पर दिखाए गए साहस, दृढ़ता और जुनून अविश्वसनीय थे। यह टीम वाकई खास है।”

थरूर ने रविवार को टीम की जीत पर संदेह जताने के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं माफी मांगता हूं कि कल मैंने परिणाम को लेकर थोड़ा संदेह व्यक्त किया था। लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी विश्वास नहीं खोया! हमारे नायकों को शाबाशी।” इससे पता चलता है कि थरूर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों, खासकर मोहम्मद सिराज की हौसला-अफजाई की, जिन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली की कमी वाली बात 

रविवार को थरूर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की कमी को भी महसूस किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस सीरीज में कई बार कोहली की कमी खली, लेकिन ओवल टेस्ट में उनकी अनुपस्थिति सबसे ज्यादा महसूस हुई। थरूर ने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से परिणाम अलग हो सकता था। उन्होंने कोहली के जुनून, प्रेरणादायक उपस्थिति और बल्लेबाजी कौशल की तारीफ की।

रिटायरमेंट से वापसी करने की अपील

थरूर ने कोहली से रिटायरमेंट से वापसी करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, “विराट, देश को आपकी जरूरत है!” यह बयान दर्शाता है कि थरूर कोहली की वापसी को भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि प्रशंसक भी कोहली की वापसी की संभावना पर विचार कर रहे हैं।