Wed, Jan 7, 2026

‘जो लोग पटाखे जलाते हैं वे देशद्रोही..’ दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता मेनका गांधी का बड़ा बयान, दिवाली-दशहरा का भी किया जिक्र

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दिल्ली प्रदूषण का ठीकरा दिवाली पर हुई आतिशबाजी को बताया है। मेनका गांधी ने कहा कि पराली या गाड़ियों से प्रदूषण की बात झूठी है, क्योंकि दिवाली के तीन दिन पहले तक हवा साफ थी।
‘जो लोग पटाखे जलाते हैं वे देशद्रोही..’ दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी नेता मेनका गांधी का बड़ा बयान, दिवाली-दशहरा का भी किया जिक्र

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया है। कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 के पार चला गया है, जो सेहत के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। इस बीच, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।

मेनका गांधी ने दिल्ली प्रदूषण का ठीकरा दिवाली पर हुई आतिशबाजी को बताया है। मेनका गांधी ने कहा कि पराली या गाड़ियों से प्रदूषण की बात झूठी है, क्योंकि दिवाली के तीन दिन पहले तक हवा साफ थी। चलिए जानते हैं कि उन्होंंने क्या बयान दिया है।

बीजेपी नेता मेनका सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो लोग पटाखे इस्तेमाल करते हैं वे ‘देशद्रोही’ हैं। मेरे दिमाग में इसके लिए और कोई शब्द नहीं हैं। दिवाली पर, दशहरे पर, शादियों में, नए साल पर, क्रिकेट मैच के दौरान या किसी और दिन, ये लोग पटाखे जलाते हैं जिसकी वजह से हम सांस भी नहीं ले पाते।

मेनका गांधी ने दिवाली-दशहरा को भी बताया प्रदूषण का जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि देश में हम दूसरी चीजों पर इल्जाम लगाते हैं कि कोई खेत जला रहा है, गाड़ियों में दिक्कत है लेकिन यह सब झूठ है। क्योंकि दिवाली से तीन दिन पहले तक हवा साफ होती है और दिवाली से नए साल तक हम सांस नहीं ले पाते। अगर सिर्फ दिवाली के दिन, केवल दिल्ली में 800 करोड़ रुपये के पटाखे जलाए जाएं, तो इसका क्या नतीजा होगा? हम डिप्रेशन में हैं क्योंकि यह जहरीली हवा तब तक नहीं जाएगी जब तक बारिश नहीं होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर मेनका गांधी का बयान

मेनका गांधी का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती तब तक यह जहरीली हवा नहीं जाएगी। बारिश आएगी भी तो क्या होगा वह सारा केमिकल जमीन में चला जाएगा। जमीन जहरीला हो जाएगा। उन्होंने सर्वोच्च अदालत से भी नाराजगी जाहिर की और कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने फिर एक गलत आदेश दिया। आदत सी बन गई है उनकी मनमाने आदेश की।

ग्रीन पटाखों पर क्या बोलीं मेनका गांधी?

उन्होंने ग्रीन पटाखों को लेकर भी बड़ा दिया है। मेनका गांधी ने कहा कि सुप्रीम ​कोर्ट ने कह दिया कि ग्रीन पटाखे फोड़ो। ग्रीन पटाखा नाम की कोई चीज नहीं होती है। या तो बैन करो या कहो कि सब लोग मर जाओ या हायहाय करते रहो। जो लोग सबसे ज्यादा पटाखों का इस्तेमाल करते हैं वही कहते हैं कि सरकार क्या कर रही है।