Thu, Jan 8, 2026

आज फिर भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में हो रहा कारोबार

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स में 94.31 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 84,945.51 के स्तर पर दिखाई दिया, जबकि निफ्टी में आज सुबह 11:16 बजे 29.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 26,147.70 के स्तर पर नजर आया।
आज फिर भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान में हो रहा कारोबार

आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। 7 जनवरी 2026, बुधवार को सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी में भी ज्यादातर शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 12 शेयरों में आज तेजी दिखाई दी, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व और कोटक बैंक में देखी जा रही है। हालांकि एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और टीसीएस बाजार को तेजी देने का काम कर रहे हैं।

आज सुबह सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 84,620.40 के स्तर पर की थी। सुबह 11:11 बजे तक सेंसेक्स ने 85,075.99 का हाई बनाया, जबकि आज का लो 84,617.49 रहा। वहीं निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत 26,143.10 के स्तर पर की। निफ्टी का अब तक का हाई 26,187.15 रहा, जबकि आज का लो 26,096.65 रहा। आंकड़े नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट nseindia.com और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com से लिए गए हैं।

ग्लोबल बाजार में कैसा है कारोबार?

ग्लोबल बाजार की बात करें तो 6 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,462 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.65 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। आज एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,091 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.90 प्रतिशत की गिरावट के चलते कारोबार 26,469 के स्तर पर दिखाई दिया। कोरिया के कोस्पी में 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार 4,574 के स्तर पर हुआ, जबकि जापान के निक्केई में आज 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार 52,257 के स्तर पर नजर आया।

बीते दिन थी गिरावट

इससे पहले मंगलवार, 6 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। बीते दिन सेंसेक्स में 376 अंकों की गिरावट के चलते कारोबार 85,063 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 71 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार 26,178 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई मिडकैप में 114 अंकों और बीएसई स्मॉलकैप में 201 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था। निफ्टी के टॉप गेनर्स में अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंज्यूमर शामिल थे, जबकि टॉप लूजर्स में ट्रेंट, रिलायंस और कोटक बैंक के शेयर शामिल थे।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट केवल सूचना के उद्देश्य से है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)