Hindi News

UAE और भारतीय पेट्रोलियम कंपनी के बीच हुई बड़ी गैस डील, सबसे बड़ा कस्टमर बनेगा भारत

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
सोमवार को यूएई राष्ट्रपति का भारत दौरा दोनों देशों के बीच एक नई डील के रूप में सामने आया। UAE ने पेट्रोलियम कंपनी के साथ एक बड़ी गैस डील साइन की है।
UAE और भारतीय पेट्रोलियम कंपनी के बीच हुई बड़ी गैस डील, सबसे बड़ा कस्टमर बनेगा भारत

सोमवार को UAE के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए भारत पहुंचे थे। इस दौरान दो नोटेशन के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। किसी भी चीज जानकारी सामने आ रही है कि यूएई ने एक सरकारी भारतीय कंपनी के साथ 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा कीमत की एक नई लिक्वेफाइड नेचुरल गैस डील की घोषणा की है।

अमीराती कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी की सब्सिडियर ADNOC गैस और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। इसके तहत 10 साल की अवधि में हर साल आधा मिलियन टन एलएनजी की सप्लाई की जाएगी।

यूएई का सबसे बड़ा कस्टमर भारत

ADNOC के सपोर्ट और नेतृत्व में किया जा रहे इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 20 बिलीयन डॉलर से ज्यादा रहने वाली है। इतने बड़े अमाउंट के साथ भारती यूएई का सबसे बड़ा नेचुरल गैस कस्टमर बन जाएगा।

गैस कंपनी का क्या कहना

कंपनी के मुताबिक 2029 से भारतीय कंपनियां ADNOC गैस के 15.6 मिलियन टन के पांचवें हिस्से से थोड़ा ज्यादा लेने वाली है। इस डील को यूएई राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के दिल्ली दौरे के दौरान किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक साझा बयान जारी किया है जिसमें 2022 के समझौते के बाद देश के बीच बर्थडे व्यापार की तारीफ की गई है और इसे 2032 तक दोगुना कर 200 बिलियन डॉलर तक ले जाने का वादा किया है।