MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का भारतीय यूजर्स को तोहफा, कंपनी ने बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान की प्राइस में की कटौती

Written by:Rishabh Namdev
Published:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और एलन मस्क की कंपनी ने भारतीय यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। पहली बार कंपनी ने भारत में अपने बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान के चार्ज में बड़ी कटौती की है। जानिए इन प्लान्स में अब कितना खर्च करना होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का भारतीय यूजर्स को तोहफा, कंपनी ने बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान की प्राइस में की कटौती

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारतीय यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, कंपनी ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। कंपनी ने अपनी कीमतों में लगभग 47% से ज्यादा की कमी की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी ने तीनों सब्सक्रिप्शन प्लान बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस की कीमतों को बदला है। दरअसल, कंपनी का अब बेसिक प्लान, जो कि मंथली बेस पर आता है, ₹244 की जगह मात्र ₹170 में यूजर्स को मिलेगा।

जबकि कंपनी ने एनुअल बेसिक प्लान में भी बड़ी कटौती की है। जो प्लान पहले ₹2591 का आता था, अब वह प्लान ₹1700 में ही यूजर्स को मिलेगा। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी द्वारा अपने बेसिक प्लान की कीमतों में लगभग 30% से ज्यादा की कमी की गई है।

यहां जानिए किन प्लान में हुआ है चेंज?

अगर इस प्लेटफॉर्म के मोबाइल ऐप के मंथली प्रीमियम प्लान पर नजर डाली जाए तो, जो प्लान ₹900 का होता था, अब उसे ₹470 में उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान में 47% की कटौती की गई है। इतना ही नहीं, जो वेब मंथली प्रीमियम प्लान ₹650 में मिलता था, अब उसमें 34% की कटौती कर दी गई है, जिसके चलते अब यह प्लान मात्र ₹427 में उपलब्ध होगा। हालांकि इसके अलावा कंपनी ने और भी कई प्लान में बदलाव किए हैं। जानकारी के मुताबिक, कंपनी का मोबाइल ऐप मंथली प्रीमियम प्लस प्लान अब ₹5130 की जगह मात्र ₹3000 में मिलेगा। इस प्लान में कंपनी ने 42% की कटौती की है।

अब इन मंथली प्लान में भी हुआ बदलाव

हालांकि, कंपनी ने निर्णय लिया है कि iOS पर मंथली प्रीमियम प्लस प्लान की कीमत ₹5000 रखी जाएगी। इसके अलावा प्लेटफॉर्म का मंथली वेब प्रीमियम प्लस प्लान अब ₹3470 की जगह ₹2570 में ही यूजर्स को मिलेगा। इसमें कंपनी द्वारा 26% की कटौती की गई है। बता दें कि सभी प्लान में अलग-अलग फीचर्स प्रदान किए जाते हैं। बेसिक प्लान में पोस्ट को एडिट करना, लॉन्ग पोस्ट और वीडियो अपलोड करने के अलावा, रिप्लाई प्रायोरिटी, टेक्स्ट फॉर्मेटिंग और ऐप कस्टमाइजेशन जैसे शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। जबकि प्रीमियम प्लान में इन सभी टूल्स के अलावा क्रिएटर टूल्स भी मिलते हैं, जिनमें प्रो एनालिटिक्स, मीडिया स्टूडियो, ब्लू चेकमार्क, कम विज्ञापन और ग्रोथ के लिए बढ़ी हुई यूजर लिमिट भी शामिल है।