MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जमीनी विवाद में भाई ने ली भाई की जान, चाकुओं से गोदा

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
जमीनी विवाद में भाई ने ली भाई की जान, चाकुओं से गोदा

नीमच, श्याम जाटव। जमीन विवाद को लेकर सगे भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।

घटना शनिवार दोपहर की है, सिंगोली थाना क्षेत्र के गाँव पिपलीखेड़ा निवासी सुल्तान (48 वर्ष) अपने घर से खेत जा रहा था, तभी सुल्तान के भाई देवीलाल (51 वर्ष) और उसके बेटे राजू ने सुल्तान पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपियों ने सुल्तान पर चाकुओं से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंगोली थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद ए एस आई शिवराजसिंह मौके पर पहुँचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर मामला जाँच में लिया गया है।