रात की कड़कड़ाती ठंड के बीच नीमच कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक किसान परिवार द्वारा किया जा रहा धरना प्रशासनिक संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। राजस्थान के छोटीसादड़ी निवासी किसान लक्ष्मीनारायण पाटीदार अपने पूरे परिवार के साथ न्याय की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। धरने में उनकी 55 वर्षीय पत्नी और मात्र 10 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है।
पीड़ित किसान का आरोप है कि मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जोगिया सिम्बदा (सेमवाडा) गांव स्थित उनकी कृषि भूमि और रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस संबंध में वे राजस्व अधिकारियों को कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जबकि जिले में हाल ही में गांव-गांव राजस्व शिविर भी आयोजित किए गए, फिर भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।
जमीन वापस नहीं मिलने तक धरना देने की चेतावनी
धरने पर बैठे लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने दो टूक शब्दों में कहा,“जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी और हमें हमारी जमीन व रास्ता वापस नहीं मिलेगा, तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे। चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो। अगर मेरे परिवार को यहां कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
प्रशासन ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन
लगातार अनदेखी के बाद परिवार ने अंतिम विकल्प के रूप में धरने का रास्ता चुना है। भीषण ठंड में एक मासूम बच्ची और बुजुर्ग महिला का खुले में बैठना प्रशासन की कार्यप्रणाली और मानवीय संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है।
फिलहाल इस मामले में रात 9:30 बजे प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं और मामले में समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है मगर परिवार अब भी धरने पर बैठा हुआ है अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब संज्ञान लेकर पीड़ित किसान परिवार को न्याय दिलाता है, या फिर यह धरना और लंबा खिंचता है।
कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट





