MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

खूब वायरल हो रहा पन्ना टाइगर रिजर्व का ये फोटो

Published:
खूब वायरल हो रहा पन्ना टाइगर रिजर्व का ये फोटो

पन्ना। लॉक डाउन होने के कारण  मेहमानों का  आना जाना बंद है इस कारण पन्ना टाइगर रिजर्व के रेस्ट मैं बाघिन मेहमान बनकर पहुंच गई। बाकायदा वह एक सोफे के पास बैठकर घंटो आराम फरमाती रही जिसे देखकर कर्मचारी घबरा गए और दूर भागे तभी टाइगर रिजर्व के एक कर्मचारी ने फोटो खींच लिया जो इस समय वायरल हो रही है जिसकी पुष्टि फील्ड डायरेक्टर के एस भदौरिया ने की है।

उन्होंने बताया कि बाघिन 213 ताल गांव के रेस्ट हाउस में पहुंच गई थी जिसका चित्र हमारे कर्मचारियों ने खींचा है।वही रात में बफर जोन में तीन शावकों मिले है जो पन्ना टाइगर रिजर्व के बाहर अपनी मां के साथ विचरण कर रहे हैं जिससे यह माना जा रहा है कि इंसानी दखल कम होने के कारण जंगली जानवर अब जंगल से बाहर बाहरी क्षेत्र में घूम रहे हैं