राजस्थान में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई जिलों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित है और किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर हालात का जायजा लेने और प्राथमिक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने बहुत देर कर दी, अब केवल दिखावा किया जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी तैयारी कर रही है।
प्रभार वाले जिलों में जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि विधानसभा की कार्यवाही तीन दिनों के लिए स्थगित है, ऐसे में वे अपने प्रभार वाले जिलों में जाएं और वहां बारिश तथा बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करें। मंत्रियों को कहा गया है कि वे मौके पर जाकर किसानों और आम जनता से मिलें और तीन दिनों में प्राइमरी रिपोर्ट सरकार को सौंपें, ताकि जल्द से जल्द राहत और मुआवजे की कार्रवाई शुरू की जा सके।
सरकार गंभीर है- मंत्री जोगाराम पटेल
राजस्थान के संसदीय कार्य और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा हालात को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में फौरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सरकार किसानों और बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हर संभव कदम उठा रही है। जोगाराम ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति कर रही है। सरकार संवेदनशील है और जल्द राहत सामग्री, आर्थिक मदद और पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
कांग्रेस का सरकार पर हमला
दूसरी ओर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस विधायकों ने आज विधानसभा परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया। वे ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे और हाथों में बर्बाद हुई फसलें लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार ने फैसले लेने में देरी की, जिससे किसानों और आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा। उनका कहना है कि अब केवल वाहवाही लूटने के लिए मंत्रियों को जिलों में भेजा जा रहा है।
अविश्वास प्रस्ताव पर विचार
कांग्रेस का कहना है कि सरकार जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही है। पार्टी नेताओं का आरोप है कि बाढ़ और बारिश से हुई तबाही को गंभीरता से नहीं लिया गया और जब तक कार्रवाई हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डोटासरा ने कहा कि सरकार किसानों को राहत पहुंचाने में विफल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस अब सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से राय ली जा रही है और जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।





