MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

दीये जलाकर बनाया भारत का नक्शा, चीन की तरफ दिखाया वायरस का तीर

Published:
दीये जलाकर बनाया भारत का नक्शा, चीन की तरफ दिखाया वायरस का तीर

रतलाम| सुशील खरे| कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम के आव्हान पर दीये जलाकर बनाया भारत का नक्सा चीन की तरफ दिखाया वायरस का तीर आज पीएम नरेंद्र मोदी के एक इशारे पर पूरे देश प्रदेश के साथ ही रतलाम जिले के गाँव गाँव शहर शहर में अपने अपने संसाधन से रौशनी की गयी इसी के तहत ग्राम धराड़ में मप्र कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार के भांजे शंकर पाटीदार और उनकी परिवार के निधि अरुण, ऋतू नीलेश, और सोनू पाटीदार ने एक अलग मिशाल पेश कर जहाँ भारत का नक्सा दीप जलाकर बनाया| वहीँ उसमे एक तीर भी बनाया जिपर लिखा था गो कोरोना गो और उस तीर का मुंह चीन की तरफ दर्शाया गया की जो वायरस जहाँ से ये वहीँ चायना ही जाएँ|

इस प्रकार का यह दीपोत्सव में और भारत का नक्सा अपने आप नजर आया तो वहीँ शहर भी अछूता नहीं रहा | काटजू नगर के शाह नरसिंघ होम के मेडिकल स्टाफ ने पीएम की मंशा अनुरूप टोर्च और मोबाइल की रौशनी दिखाकर कोरोना वायरस के खिलाफ देश के साथ नजर आया|