MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

हादसे में घायल लोगों को देखने अस्पताल पहुंचे मंत्री, हरसंभव मदद का वादा

Published:
Last Updated:
हादसे में घायल लोगों को देखने अस्पताल पहुंचे मंत्री, हरसंभव मदद का वादा

सागर/मनीष तिवारी

मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के बंडा के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल प्रवासी मजदूरों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे । राजपूत ने उनके उपचार के बारे में डाक्टरों से बातचीत की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । राजपूत ने सड़क दुर्घटना में मृत प्रवासी मजदूरों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की एवं श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल जो व्यक्ति है उनका इलाज के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी । मौक़े पर सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

क्या है पूरी घटना

हादसा सागर कानपुर हाईवे पर छानबीला थाना क्षेत्र तथा वकस्वाह थाना क्षेत्र जिला छतरपुर के सीमा क्षेत्र में आने वाली निवारी घाटी पर हुआ जहाँ पॉलिथीन के बंडलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुँची छानबीला पुलिस ने बताया कि ट्रक महाराष्ट्र से सामान लेकर यूपी के सिद्धार्थ नगर नई बस्ती जा रहा था। ट्रक हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक मजदूर महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वही हादसे का शिकार दो दर्जन से ज्यादा घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ उनका इलाज जारी। वहीँ से कुछ घायलों को इलाज के लिए सागर ज़िला अस्पताल रेफर किया गया।